Edited By Imran,Updated: 01 Dec, 2025 06:29 PM

UP PCS Exam 2025: यूपी पीसीएस प्रीलिम्स 2025 में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थियों के लिए एक बेहद राहत भरी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने इस बार भर्ती में जबरदस्त बढ़ोतरी करते हुए वैकेंसी को 4.5 गुना से अधिक बढ़ा दिया है।
UP PCS Exam 2025: यूपी पीसीएस प्रीलिम्स 2025 में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थियों के लिए एक बेहद राहत भरी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने इस बार भर्ती में जबरदस्त बढ़ोतरी करते हुए वैकेंसी को 4.5 गुना से अधिक बढ़ा दिया है। जहां शुरू में 200 पदों पर भर्ती प्रस्तावित थी, वहीं अब ये बढ़कर 920 पद तक पहुंच चुकी है।
वैकेंसी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी | UP PCS Exam 2025
UPPSC को विभिन्न सरकारी विभागों से नई अधियाचनाएं प्राप्त होने के बाद यह फैसला लिया है। शुरुआती भर्ती के लिए 6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और 12 अक्टूबर को प्रीलिम्स परीक्षा भी आयोजित हो चुकी है। प्रीलिम्स रिज़ल्ट जारी होने से पहले अतिरिक्त पदों का जुड़ जाना अभ्यर्थियों के लिए किसी बोनस से कम नहीं है।
कटऑफ पर पड़ेगा सीधा असर | UP PCS Exam 2025
विशेषज्ञों के अनुसार, पद बढ़ने से इस बार PCS Prelims 2025 की कटऑफ पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। मुख्य परीक्षा में ज्यादा उम्मीदवारों को मौका मिलने की संभावना बढ़ गई है। यह पिछले साल की तरह ही है, जब 2024 पीसीएस भर्ती में भी प्रारंभिक परिणाम आने से पहले कई नए पद जोड़े गए थे।
रिज़ल्ट कब होगा जारी? | UP PCS Exam 2025
परीक्षा अक्टूबर में हुई थी, ऐसे में अनुमान है कि UPPSC दिसंबर 2025 में कभी भी परिणाम घोषित कर सकता है। रिज़ल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी किया जाएगा।
किन पदों पर होगी भर्ती? | UP PCS Exam 2025
इस भर्ती के तहत कई महत्वपूर्ण अफसर-स्तरीय पद भरे जाएंगे, जिनमें शामिल हैं—
- जिला प्रशासनिक अधिकारी
- श्रम प्रवर्तन अधिकारी
- खाद्य सुरक्षा अधिकारी
- सहायक निदेशक/ज्येष्ठ प्रवक्ता
- उपनिबंधक
- जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी
- सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक
- सहायक श्रमायुक्त
- सहायक अभियोजन अधिकारी (परिवहन)
- सहायक शोध अधिकारी
- जिला खेल अधिकारी
- और अन्य प्रमुख अधिकारी स्तर के पद।