Edited By Pooja Gill,Updated: 04 Dec, 2024 06:32 PM
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिल में भीषण सड़क हादसा हो गया है। अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आ रहे ई रिक्शा को टक्कर मार दी। उसके बाद ट्रक ई-रिक्शा को काफी दूर तक घसीट ले गया। हादसे में ई रिक्शा चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक ही परिवार के चार लोग...
हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिल में भीषण सड़क हादसा हो गया है। हरदोई के बिल्हौर कटरा हाईवे पर सांडी थाना क्षेत्र में लक्षन पुरवा गांव के आगे अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आ रहे ई रिक्शा को टक्कर मार दी। उसके बाद ट्रक ई-रिक्शा को काफी दूर तक घसीट ले गया। हादसे में ई रिक्शा चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक ही परिवार के चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के चलते हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद ट्रैफिक व्यवस्था संचालित किया जा सका।
बता दें कि सांडी थाना क्षेत्र के चौधरिया पुर निवासी प्रमोद की पत्नी सुधा (35), पुत्री महिमा (16), पुत्र देव उर्फ लड्डू (12) व परिवार के ही महेश की पत्नी सुधा (38), पुत्र शोभित (14) यह सभी बुधवार की दोपहर के बाद गांव से ही ई-रिक्शा बुक करके फर्रुखाबाद जनपद के पटिया गांव एक शादी समाहरोह में शामिल होने जा रहे थे। थाना क्षेत्र के मानीमऊ निवासी गुफरान (25) ई रिक्शा चला रहा था। कटरा बिल्हौर हाईवे पर लक्षनपुरवा गांव के आगे सामने से तेज रफ्तार में आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने दूसरी साइड में आकर ई रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक ई-रिक्शा को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। जिससे ई रिक्शा चालक गुफरान व प्रमोद की 16 वर्षीय पुत्री महिमा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ई-रिक्शा में सवार महिमा की मां सुधा, भाई देव उर्फ लड्डू ताई सुधा व चचेरा भाई शोभित गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां पर हालत नाजुक होने के कारण सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।