New year में बदली रहेगी अयोध्या में यातायात व्यवस्था, रविवार सुबह 4 बजे से लागू होगा डायवर्जन

Edited By Harman Kaur,Updated: 31 Dec, 2022 05:15 PM

traffic will be changed in ayodhya in new year

नव वर्ष (New year)पर अयोध्या के धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ (crowd) के मद्देनजर जिला प्रशासन (District Administration) ने चाक चौबंद इंतजाम किए हैं...

Ayodhya News: नव वर्ष (New year)पर अयोध्या के धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ (crowd) के मद्देनजर जिला प्रशासन (District Administration) ने चाक चौबंद इंतजाम किए हैं। जिलाधिकारी नितीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने शनिवार को बताया कि श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद अयोध्याधाम में दर्शन-पूजन के लिए श्रृद्धालुओं की तादाद में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। इसी क्रम में नववर्ष के अवसर पर हनुमानगढ़ी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना है।

PunjabKesari

रविवार सुबह 4 बजे से होगी डायवर्जन व्यवस्था लागू
ऐसी स्थिति में अयोध्या की संवेदनशीलता के मद्देनजर शांति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार सुबह चार बजे से डायवर्जन व्यवस्था लागू की जाएगी जबकि वाहनों के पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अयोध्या शहर की तरफ से अयोध्या धाम आने वाले कमर्शियल वाहन एवं आटो विक्रम वाहनो का गुप्ता होटल से प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा जबकि महोबरा चौराहा, आसिफ बाग चौराहा, रामघाट चौराहा, बालू घाट बैरियर होते हुए साकेत बैरियर तक ही जायेगें, उसी रास्ते अयोध्या शहर ही तरफ जायेगें। लकड मंडी चौराहा से सभी प्रकार के वाहनों को लालपुर हाईवे बस्ती की तरफ से डायवर्ट किया जाएगा, लकड मंडी चौराहा व दुर्गागंज माझा की ओर से पुराना सरयू पुल की तरफ आने वाले 2 पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। 
 
PunjabKesari     

ये पढ़े...Unnao News: सुबह बिन बेटी के वापस घर लौटा पिता, शाम को ससुराल से आई इस खबर को सुनते ही बिलख पड़े मां-भाई

जानें कौन से वाहन कहां पर रहेंगे प्रतिबंधित
बाहरी जिलों से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन साकेत पेट्रोल पंप बैरियर तक ही आयेंगे, बंधा तिराहा (नया घाट) से अन्दर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा, साकेत पंप बैरियर आटो/विक्रम बालूघाट बैरियर, रामघाट चौराहा, आसिफ बाग, महोबरा चौराहा, गुप्ता होटल से जायेंगें, साकेत बैरियर से नया घाट की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा, दीनबंधु से छोटी छावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगें। रामघाट चौराहे से हनुमानगढी की तरफ एवं दीनबन्धु की तरफ 4 पहिया एवं पहिया वाहन वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा, श्रीराम अस्पताल तिराहा व दंतधावन कुण्ड तिराहा से नया घाट की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा, अयोध्या धाम में निवास करने वाले लोग परिक्रमा मार्ग के रास्ते गैस गोदाम, चकतीर्थ व महोबरा होते हुए अपने गंतव्य को जायेगें।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...UP Nikay Chunav में देरी पर Afzal Ansari का कटाक्ष, 'सरकार की नीति-नियत का हुआ पर्दाफाश' (VIDEO)

PunjabKesari

देखें शहर की किन जगहों पर बनाई गई हैं पार्किंग
लखनऊ/बस्ती/गोंडा/बलरामपुर की तरफ से आने वाले वाहनों की पाकिर्ंग, साकेत पेट्रोल पंप के बाए खाली मैदान पाकिर्ंग (भारी वाहन), साकेत पेट्रोल पंप के दाहिने खाली मैदान पार्किंग (भारी वाहन), फटिक शिला का खाली मैदान पार्किंग (4 पहिया, 2 पहिया), बिजली घर का पक्का मैदान पार्किंग (वीआईपी), अयोध्या शहर की तरफ से आने वाले दो पहिया वाहनों की पार्किंग रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम में पार्क करेंगे, कैंट, पंचमुखी महादेव मंदिर की तरफ से गुप्तार घाट/कंपनी गार्डन आने वाले वाहन नवीन पक्की पार्किंग में पार्क करेंगे, कंपनी गार्डन/गुप्तार घाट की तरफ आने वाले वाहन महाराणा प्रतिमा स्थल के समीप वाहनों को पार्क करेगें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!