Edited By Harman Kaur,Updated: 11 Dec, 2022 02:01 PM

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से हनी ट्रैप का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने व्यापारी को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर...
Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से हनी ट्रैप का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने व्यापारी को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर बहाने से मिलने बुला लिया। वहां पर पहले से ही मौजूद युवती के साथियों ने व्यापारी को दबोच लिया और उसके सारे कपड़े उतरवाकर एक वीडियो बना लिया। जिसके बाद मारपीट कर उसका ब्रेसलेट, चेन, सोने व हीरे की अंगूठी और नकदी लूटकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने इस घटना की जानकारी अपने साथी व्यापारियों को दी। हालांकि व्यापारी ने इस बारे में पुलिस को तहरीर नहीं दी है।
जानकारी के मुताबिक मामला न्यू आगरा क्षेत्र का है। जहां के निवासी एक व्यापारी की कार्यक्रम के दौरान करीब डेढ़ वर्ष पहले एक युवती से मुलाकात हुई थी। इसी दौरान युवती ने व्यापारी का मोबाइल नंबर ले लिया। उसने पिछले दिनों व्यापारी को फोन कर अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद उसने व्यापारी को मुलाकात के बहाने से मिलने के लिए बुलाया। जिसके बाद व्यापारी युवती के बताए पते पर उससे मिलने के लिए पहुंच गया। उसके पहुंचने के कुछ ही समय पश्चात तीन युवक वहां पहुंच गए। उन्होंने व्यापारी को दबोच लिया और मारपीट कर उसके कपड़े उतार दिए। इसी दौरान उसका एक वीडियो भी बना लिया। साथ ही दबंगों ने उससे यह भी कहलवा लिया कि वह ये सारे पैसे और गहने गिरवी रखकर जा रहा है।
इसके बाद उन्होंने व्यापारी को जान से मार देने की धमकी देकर सोने के ब्रेसलेट, अंगूठी, चेन और पर्स में रखे रुपए छीन लिए। जिसके बाद वह आधी रात को उसे जान से मारने की धमकी देकर हाईवे पर छोड़ गए। इसी कड़ी में किसी तरह व्यापारी अपने घर पहुंचा और उसने इस घटना की जानकारी अपने साथी व्यापारियों को दी। व्यापारियों ने उसे आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने की सलाह दी है, लेकिन अभी तक व्यापारी ने पुलिस में शिकायत नहीं की है।