Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 Sep, 2025 10:54 PM

उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ा आयोजन करने जा रही है। खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने रविवार को जानकारी दी कि 9 से 16 अक्टूबर तक राज्य के सभी 75 जिलों में आठ दिवसीय ट्रेड शो आयोजित किए जाएंगे।
लखनऊ/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ा आयोजन करने जा रही है। खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने रविवार को जानकारी दी कि 9 से 16 अक्टूबर तक राज्य के सभी 75 जिलों में आठ दिवसीय ट्रेड शो आयोजित किए जाएंगे। इन ट्रेड शोज़ का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना और उद्यमियों को एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है। मंत्री ने कहा कि इन आयोजनों में उद्यमियों को नि:शुल्क स्टॉल उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि वे अपने उत्पादों का प्रचार-प्रसार और विपणन बेहतर ढंग से कर सकें।
"खादी फॉर नेशन, खादी फॉर फैशन" विषय पर हुआ विशेष सेमिनार
ग्रेटर नोएडा में चल रहे उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के चौथे दिन “खादी फॉर नेशन, खादी फॉर फैशन” विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। इस दौरान मंत्री राकेश सचान ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद यह पहला बड़ा कदम है जिसने MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) सेक्टर को नई ऊर्जा प्रदान की है।
जिलाधिकारियों को उपयुक्त स्थल तय करने के निर्देश
उन्होंने बताया कि पहले ये कार्यक्रम सिर्फ मंडल स्तर तक सीमित रहते थे, लेकिन इंटरनेशनल ट्रेड शो की सफलता को देखते हुए अब सरकार ने इसे जिला स्तर तक ले जाने का फैसला किया है। सेमिनार में बताया गया कि इन कार्यक्रमों में खादी, टेक्सटाइल, ODOP (One District One Product) सहित सभी प्रमुख सेक्टर के उद्यमी हिस्सा लेंगे। जिलों में आयोजन के लिए जिलाधिकारियों को उपयुक्त स्थल तय करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।