Edited By Harman Kaur,Updated: 13 Aug, 2023 11:15 AM

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पति पर मारपीट कर टांग तोड़ने का आरोप लगाया है....
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पति पर मारपीट कर टांग तोड़ने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि मामूली सी बात पर गुस्साई पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपने पति की टांग तोड़ दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल पति को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पीड़ित पति ने रोते हुए पुलिस को पत्नी के खिलाफ तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की है।
पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर तोड़ी पति की टांग
बता दें कि मामला जिले के कोतवाली इलाके का है। जहां के थाना बिसंडा के पल्हरी पुरवा निवासी कामता प्रसाद ने अपनी पत्नी पर पैर तोड़ने का आरोप लगाया है। कामता प्रसाद ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया कि जब उसने घर जाकर पत्नी से पूछा कि भतीजे को खाना दिया या नहीं? इतनी बात पर वो नाराज हो गई और फिर साले के साथ मिलकर गालियां देने लगी। इसके बाद दोनों ने मिलकर मारपीट की और मेरा पैर तोड़ दिया।

'मैंने पत्नी को बीएड, एमएड और पीएचडी कराई और वो...'
पीड़ित पति ने आगे बताया कि, 'मैंने पत्नी को बीएड, एमएड और पीएचडी कराई। बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए पत्नी को पढ़ाया और आज मेरी यह दशा हो रही है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी पीड़ा किसे बताऊं? पत्नी राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज (GIC) में लेक्चरर है। मेरा कर्तव्य था तो मैंने उसको पढ़ाया-लिखाया और लेक्चरर बनाया। अब पत्नी ताना मारती है कि तुम किसी काम लायक नहीं हो। कुछ नहीं करते हो। इतना ही नहीं वह ये भी कहती है कि अब तुम इस घर में बच्चों के साथ नहीं रह सकते। वहीं, पीड़ित पति ने अपने बहनोई पर आए दिन शराब पीकर हंगामा करने का आरोप लगाया है।
इस मामले में जानकारी देते हुए जिला अस्पताल के प्रभारी CMS डॉक्टर विनीत ने बताया कि कामता नाम के युवक को पुलिस लेकर आई थी। उसकी पत्नी ने उसको पीटा है। मामले की जांच की जा रही है लेकिन दोनों में से कोई भी एक-दूसरे पर कार्रवाई नहीं करना चाहता है।