Edited By Imran,Updated: 27 Jul, 2023 07:16 PM
#Murdernews #Gorakhpurcrime
गोरखपुर (Gorakhpur)में अश्लील गाने का विरोध करने पर ले ली जान, मनबढ़ ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, एक की मौत-तीन घायल
मिट्टी लदी ट्रैक्टर पर अश्लील गाना बजाने पर आपत्ति करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ...जिसमें तत्काल एक पक्ष ने असलहा निकालकर दुसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गोली मार दिया...जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई...जबकि तीन लोग घायल हो गए...पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है...
दरअसल मामला गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के रूदौली गांव का है...जहां ट्रैक्टर ट्राली से खनन हो रहा था....इस बीच ट्रैक्टर चालक अश्लील गाना चला रहे थे...जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया...जिसको लेकर बगल के गांव के कुछ लोग बोलेरो गाड़ी से बड़ी संख्या में लोग असलहा लेकर पहुंचे और रूदौली गांव में घुसकर गाली गुप्ता देने लगे...इसी बीच गांव के राजकिशोर पूछने गए...तब तक वहां भीड़ लग गई...इसी बीच मारपीट होने लगी...तब तक एक व्यक्ति असलहा निकालकर फायर कर दिया....
जिससे राजकिशोर के सीने में गोली लग गई....जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई... जबकि गांव के तीन लोग घायल हो गए...घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए...उधर, हत्या के बाद नाराज ग्रामीणों ने सेमरा-साऊखोर मार्ग जाम कर दिया....वहीं घटना की जानकारी पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची....एसएसपी ने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा...