पिकनिक मनाने गए तीन दोस्त चुना दरी जलप्रपात में डूबे, घंटो मशक्त के बाद शव बरामद

Edited By Ramkesh,Updated: 11 Jul, 2022 04:52 PM

three friends who went for a picnic drowned in the chuna dari waterfall

जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के चुना दरी जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए तीन युवकों की डूबकर मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस हादसे के बाद सोमवार को मिर्जापुर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तत्काल प्रभाव से चुना दरी जलप्रपात में...

मिर्जापुर: जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के चुना दरी जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए तीन युवकों की डूबकर मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस हादसे के बाद सोमवार को मिर्जापुर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तत्काल प्रभाव से चुना दरी जलप्रपात में सैलानियों के जाने और नहाने पर अग्रिम आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई है। जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर में वाराणसी से पिकनिक मनाने के लिए तीन युवक अहरौरा के चुना दरी जलप्रपात में आए थे। तीनों मित्रों में से एक युवक झरने के नीचे जाकर स्नान करने लगा इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह डूबने लगा। उसको बचाने में उसके दो मित्र भी डूब गए। तीनों को तैरना नहीं आता था।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय वर्मा ने बताया कि थाना अहरौरा क्षेत्र के चुना दरी वाटरफॉल पर वाराणसी से पिकनिक मनाने आए युवक संदीप खरवार (26), प्रिंस (23) और रिशू (22) की डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद तीनों शवों को बाहर निकाला। वर्मा ने कहा कि अहरौरा पुलिस विधिक प्रक्रिया पूरी कर रही है। इस बीच मौके पर तैनात आरक्षी विनोद कुमार को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है। आरक्षी पर घटना की सूचना देर से देने का आरोप है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!