Edited By Imran,Updated: 16 Aug, 2023 07:29 PM

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले दल- बदल की राजनीति शुरू हो चुकी है, तमाम दल के नेता अलग-अलग दलों में शामिल होते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती की मुश्किलें भी कम होने का नाम नही ले रही है। पार्टी के तीन सांसद कई दिनों से बगावती तेवर में...
लखनऊ ( अश्वनी कुमार सिंह ): आगामी लोकसभा चुनाव से पहले दल- बदल की राजनीति शुरू हो चुकी है, तमाम दल के नेता अलग-अलग दलों में शामिल होते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती की मुश्किलें भी कम होने का नाम नही ले रही है। पार्टी के तीन सांसद कई दिनों से बगावती तेवर में दिख रहे हैं एक सांसद की तस्वीर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ चर्चा में आई थी तो वहीं दूसरे बसपा के सांसद बिजनौर के मलूक नागर का बयान भी अब सुर्खियों में है।
रितेश और अखिलेश की तस्वीर चर्चा में
कुछ महीनों पहले बसपा सांसद रितेश पांडे और अखिलेश यादव की तस्वीर सोशल मीडिया में काफी तेजी से चर्चा में आई थी. खास बात यह है कि रितेश पांडे के पिता राकेश पांडे सपा के टिकट पर विधानसभा 2022 चुनाव जीते है,अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से सांसद रितेश पांडे और अखिलेश यादव की तस्वीर को लेकर कहा जा रहा है कि पिता की तरह रितेश भी बसपा का दामन छोड़ सपा में शामिल हो सकते हैं।|

बसपा सांसद मलूक नागर का बयान सुर्खियों में है
बीएसपी सांसद ने हाल ही में आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी की तारीफ करते हुए कहा है कि मैं मानता हूं पश्चिम यूपी में जयंत चौधरी का बहुत बड़ा जनाधार है. वह जिधर भी जाएंगे उधर का पल्ला भारी हो जाएगा बसपा सांसद का बयान ऐसे वक्त में आया है जब आरएलडी बिजनौर समय 11 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए इंडिया गठबंधन से मांग कर रही है. वर्तमान में मलूक नागर बिजनौर से बसपा के सांसद हैं और यह बयान इस वक्त काफी सुर्खियों में है।

जौनपुर सांसद श्याम सिंह यादव ने किया था योगी आदित्यनाथ से मुलाकात
श्याम सिंह यादव की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद खूब सुर्खियां बटोरी थी, इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 29 मार्च को मुलाकात की तस्वीर शेयर की थी लेकिन उन्होंने इन मुलाकातों को औपचारिक बताया था ।उसके बाद जब केंद्र की मूल सरकार ने बजट पेश किया था मैंने बजट की भी तारीफ की थी कि बजट के बाद जौनपुर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पांच रेलवे स्टेशनों को चुना गया था,इस पर श्याम सिंह यादव ने कहा कि भारत सरकार द्वारा पेश किए गए बजट 2024 में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जौनपुर जिले में रेलवे स्टेशन शामिल हुए हैं मैं कई बार सांसद में आवाज उठाई और रेल मंत्री से मुलाकात की थी। मैंने पांच स्टेशन को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस करवाने की मांग की थी. सरकार ने इस तरफ ध्यान दें इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आभार।
दरअसल बीते कुछ महीनों के दौरान पार्टी के कई सांसद अन्य दलों के दिग्गज नेताओं के साथ नजर आए हैं जिसको लेकर कहा जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो एक ओर जहां संगठन को मजबूत करने में जुटी है वहीं लोकसभा चुनाव से पहले उनकी मुसीबतें रुकने का नाम ही नहीं ले रही है।