Edited By Pooja Gill,Updated: 12 May, 2025 04:11 PM

UP News: यूपी के बांदा से एक शर्मासार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक मौसेरा भाई अपनी मौसेरी बहन से प्यार करता था और शादी करना चाहता था। लेकिन, शादी से इनकार करने पर उसने अपनी प्रेमिका...
UP News: यूपी के बांदा से एक शर्मासार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक मौसेरा भाई अपनी मौसेरी बहन से प्यार करता था और शादी करना चाहता था। लेकिन, शादी से इनकार करने पर उसने अपनी प्रेमिका को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी पर पुलिस पहुंची और लहूलुहान शव को कब्जे में लिया।
दोनों के बीच था एक साल से प्रेम-संबंध
जानकारी के मुताबिक, यह मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के लौली टिकामऊ गांव से सामने आया है। यहां पर एक युवक ने युवती की हत्या कर दी। मृतका का खून से लथपथ शव उसी के घर में पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि मृतका का अपने मौसेरे भाई के साथ प्रेम-संबंध चल रहा था। पिछले एक साल से दोनों के बीच अफेयर था। युवक उसके घर उससे मिलने भी आता था और शादी का दवाब बनाता था।
हत्या के बाद फरार हुआ आरोपी
युवक शादी के लिए कहता था, लेकिन लड़की शादी के लिए मना कर रही थी। वो बदनामी से डरती थी। बीते दिन भी इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई। युवती ने एक बार फिर शादी से इनकार कर दिया। जिसके बाद हरिशंकर गुस्से में आ गया और उसने कुल्हाड़ी से वार कर दिया। उसने युवती की गर्दन पर तीन बार वार किए और उसे मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद आरोपी भाग गया। लेकिन, कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।