रात में कार से पहुंचे चोर, लाखों की कीमत के 3 बकरे लेकर हुए फरार, अनोखी चोरी CCTV में हुई कैद; वीडियो हो रहा वायरल

Edited By Purnima Singh,Updated: 30 May, 2025 01:13 PM

thieves arrived in a car at night and fled with 3 goats worth lakhs

यूं तो आपने चोरी की कई वारदातों के बारे में सुना और देखा होगा जहां चोर कीमती साज़ों और सामान पर हाथ साफ कर फरार हो जाता हैं, लेकिन आज हम आपको एक अनोखी चोरी की वारदात के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे .....

मेरठ (आदिल रहमान) : यूं तो आपने चोरी की कई वारदातों के बारे में सुना और देखा होगा जहां चोर कीमती साज़ों और सामान पर हाथ साफ कर फरार हो जाता हैं, लेकिन आज हम आपको एक अनोखी चोरी की वारदात के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। ये चोरी बकरों की हुई है। कार में सवार होकर आए शातिर चोरों ने 3 बकरों पर हाथ साफ किया। जहां चोरी हुए बकरों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। खास बात ये रही की बकरों की चोरी करने की ये वारदात पास में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह कार में सवार होकर आए इन चोरों ने कीमती बकरों पर हाथ साफ कर दिया। 

दरअसल , मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के सोतीगंज इलाके में एक कार में सवार होकर पहुंचे कुछ लोगों ने सड़क पर कार लगाई। जहां कार सवार युवक गाड़ी से उतरे और उन्होंने पास में मौजूद एक दुकान के शटर का ताला बाकायदा तोड़ा और फिर उस शटर को उठाते हुए अंदर से लाखों की कीमत के 3 बकरों को निकालकर कार में सवार कराया और फरार हो गए। जहां चोरी हुए बकरों की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। खास बात ये रही कि चोरों के द्वारा बकरे चोरी करने की ये वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं इस मामले में पीड़ित के द्वारा थाने में तहरीर दी गई है और थाना पुलिस बकरा चोरी करने वाले इन कार सवार चोरों की तलाश में जुटी हुई है ।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!