Edited By Purnima Singh,Updated: 09 Jan, 2025 01:21 PM
संभल में हुए 1978 के दंगों की जांच पर शासन गंभीर नजर आ रही है। यूपी विधानपरिषद की समिति ने दंगों की रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में संभल के एसपी केके बिश्नोई ने जिला अधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया को पत्र लिखा है। डीएम ने संबंधित केस के डाक्यूमेंट...
संभल (मुजम्मिल दानिश) : संभल में हुए 1978 के दंगों की जांच पर शासन गंभीर नजर आ रही है। यूपी विधानपरिषद की समिति ने दंगों की रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में संभल के एसपी केके बिश्नोई ने जिला अधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया को पत्र लिखा है। डीएम ने संबंधित केस के डाक्यूमेंट उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है। 1978 के दंगों में हिंदुओं की बड़ी धन एवं जनहानि हुई थी। पुलिस की तरफ से जांच में संभल के एएसपी श्रीचंद्र रहेंगे। संभल में 1978 में हुए दंगों में मौत का आधिकारिक आंकड़ा 24 था। वहीं स्थानीय लोगों का दावा है कि दंगे में आधिकारिक आंकड़ों से कई ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। एक हफ्ते में 1978 के दंगों की जांच की रिपोर्ट पेश होगी।