आर्थिक आरक्षण पर टिप्पणी मामले में बरेली कोर्ट में पेश नहीं हुए राहुल गांधी, अब 17 को सुनवाई

Edited By Mamta Yadav,Updated: 07 Jan, 2025 11:43 PM

rahul did not appear in bareilly court for commenting on economic reservation

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद राहुल गांधी मंगलवार को एक मामले में बरेली जिला न्यायालय में पेश नहीं हुए। उनकी ओर से कोई पक्ष भी नहीं आया। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए राहुल गांधी को 17 जनवरी को पेश होने के लिये समय दिया...

Bareilly News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद राहुल गांधी मंगलवार को एक मामले में बरेली जिला न्यायालय में पेश नहीं हुए। उनकी ओर से कोई पक्ष भी नहीं आया। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए राहुल गांधी को 17 जनवरी को पेश होने के लिये समय दिया है, अगर राहुल गांधी पेश नहीं होते है तो कोर्ट नोटिस जारी कर सकता है।

दरसअल, बीते लोकसभा चुनाव दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर बयान दिया था। इसका हिंदूवादी संगठनों ने तीखा विरोध किया था। अखिल भारतीय हिंदू महासभा मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक की ओर से बरेली कोर्ट में अर्जी दी गई थी। एमपी-एमएलए कोर्ट ने उस वक्त अर्जी को खारिज कर दिया था। इसके बाद पंकज पाठक ने जिला एवं सत्र न्यायालय में अपील कर दी थी।

मामले में वादी के अधिवक्ता वीरेंद्र पाल गुप्ता ने बताया कि राहुल गांधी को मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधीर कुमार के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखना था, लेकिन वह अदालत नहीं आये जिसके बाद गांधी को 17 जनवरी को पेश होने को कहा गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!