संभल के बाद अब मुरादाबाद में मिला वर्षों से बंद पड़ा प्राचीन मंदिर, 1980 दंगे के बाद से बंद था...प्रशासन ने खुलवाया

Edited By Imran,Updated: 31 Dec, 2024 03:10 PM

now an ancient temple which was closed for years was found in moradabad

एक तरफ संभल चर्चाओं का विषय बना हुआ है तो वहीं दूसरी और मुरादाबाद में आज झब्बू के नाले स्थित बने प्राचीन गौरी शंकर मंदिर की प्रशासन की मौजूदगी में उसको नगर निगम के कर्मचारियों की टीम को लगा करके साफ सफाई कराई जा रही है।

मुरादाबाद: एक तरफ संभल चर्चाओं का विषय बना हुआ है तो वहीं दूसरी और मुरादाबाद में आज झब्बू के नाले स्थित बने प्राचीन गौरी शंकर मंदिर की प्रशासन की मौजूदगी में उसको नगर निगम के कर्मचारियों की टीम को लगा करके साफ सफाई कराई जा रही है।

मालवे के नीचे दबे शिवालय और शिवलिंग शिव जी के परिवार को साफ सफाई करके मालवे को हटा करके शिवलिंग और खंडित मूर्तियों को बाहर निकला गया। वहीं आज सोमवार को झब्बू के नाले स्थित बने प्राचीन गौरी शंकर मंदिर है जिसकी आज प्रशासन को लगा करके कड़ी मकसद से उस मंदिर के अंदर बने शिवालय मालवे के नीचे दबा हुआ था जिसको नगर निगम की टीम ने हटा कर बाहर निकल है। मालवे के नीचे दबी मिली शिवालय और शंकर भगवान का परिवार मिला है नन्दी गणेश कार्तिकेय जैसे संभल में हनुमान जी की मूर्ति देखने को मिली थी वैसे ही हनुमान जी की मूर्ति प्राचीन गौरी शंकर मंदिर के अंदर खंडित अवस्था में निकली है जानकारी देते हुए।

सदर एसडीएम राम मोहन मीणा ने बताया कि यह मंदिर 1980 दंगे के बाद से बंद था अभी हमने शनिवार को भी यहां आकर के विजिट किया था इसकी स्थिति देखी थी आज नगर निगम की टीम और पुलिस बल की टीम के साथ मौके पर हम आए हैं मंदिर की दीवारें ईटों से बनी हुई थी और गेट को खुलवाया है उसका जो गर्भ गिरा है उसको खाली कराया है मंदिर के अंदर पुरानी मूर्तियां और शिवलिंग और मंदिर के अंदर खंडित मूर्तियां भी निकली हैं अभी हमने पूरा खाली कर लिया है हमारा पूरा प्रयास है कि इसको मूल रूप में जो इसका ओरिजिनल फॉर्म था उसको हम पुणे स्थल कराएंगे पहला स्टेप तो हमारा यही रहेगा कि इसकी साफ और सफाई हो जाए दूसरा स्टेप में मूर्तियों की स्थापना कराई जाएगी गौरी शंकर मंदिर के अंदर खंडित मूर्तियां निकली है जिसमें शिवलिंग सही सलामत निकली है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!