स्कूटी चलाते समय युवक को पड़ा दिल का दौरा, सड़क पर गिरा और चली गई जान, जानें क्या हैं हार्ट अटैक के प्रमुख कारण

Edited By Purnima Singh,Updated: 12 Mar, 2025 01:45 PM

the young man got a heart attack while driving a scooter

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां स्कूटी से कोचिंग सेंटर जा रहे एक युवक को दिल का दौरा पड़ गया और वह सड़क पर बेहोश होकर गिर गया। जिसके बाद सोसायटी के लोग उसे मंगलवार सुबह आनन-फानन में संजय नगर स्थित संयुक्त...

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां स्कूटी से कोचिंग सेंटर जा रहे एक युवक को दिल का दौरा पड़ गया और वह सड़क पर बेहोश होकर गिर गया। जिसके बाद सोसायटी के लोग उसे मंगलवार सुबह आनन-फानन में संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर्स ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

युवक की मौत पर क्या बोले डॉक्टर?
सीएमएम ने बताया कि युवक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। अनुचित खानपान, अनियमित दिनचर्या, पर्याप्त नींद न लेने के कारण दिल का दौरा पड़ने के प्रमुख कारण हैं। 

सोसायटी में ही कोचिंग सेंटर चलाता था मृतक 
बता दें कि मृतक युवक का नाम अंकित पंवार है। मूल रूप से सहारनपुर के रहने वाले अंकित अपनी पत्नी और बच्चों के साथ राजनगर एक्सटेंशन स्थित रिवर हाइट्स में रहते थे। साथ ही सोसायटी के अंदर ही वे अपना कोचिंग सेंटर चलाते थे। पड़ोसियों ने बताया कि बेटे को 10वीं की परीक्षा के लिए गणित की कोचिंग अंकित ने दी थी और बेटे ने टाप किया था। वहीं संजय त्यागी ने बताया उनके भी बेटे को अंकित ने कोचिंग दी थी। अंकित पंवार की असमय मौत से सोसायटी के लोग काफी दुखी हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!