Edited By Harman Kaur,Updated: 17 Aug, 2023 05:56 PM

Muzaffarnagar News (अमित कुमार): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक व्यक्ति को घर में अवैध तमंचा रखना उस समय भारी पड़ गया जब उसकी पत्नी ने पुलिस को फोन कर इस बात की जानकारी दी....
Muzaffarnagar News (अमित कुमार): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक व्यक्ति को घर में अवैध तमंचा रखना उस समय भारी पड़ गया जब उसकी पत्नी ने पुलिस को फोन कर इस बात की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने व्यक्ति के घर पर पहुंचकर अवैध तमंचा बरामद कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरअसल सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित अंसारी रोड निवासी एक महिला ने बुधवार को पुलिस को फोन कर जानकारी दी थी कि उसके पति मोहम्मद फैसल ने घर पर एक अवैध तमंचा रखा हुआ है जिस पर पुलिस ने सूचना के आधार पर महिला के घर पहुंच कर अवैध तमंचा बरामद करते हुए आरोपी पति मोहम्मद फैसल को गिरफ्तार कर धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम में मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया है।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि 16 अगस्त को थाना सिविल लाइन पुलिस को एक सूचना मिली कि एक महिला द्वारा सूचना दी गई थी कि उसके पति के पास तमंचा है। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की गई और जांच में पाया गया कि उस व्यक्ति के पास तमंचा है। पुलिस द्वारा तमंचा बरामद कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है।