Edited By Purnima Singh,Updated: 21 Apr, 2025 12:29 PM

झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र में 14 अप्रैल को इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाने वाले व्यापारी मोहन गुप्ता का अपहरण हो गया था.......
झांसी (शहजाद खान) : झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र में 14 अप्रैल को इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाने वाले व्यापारी मोहन गुप्ता का अपहरण हो गया था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था। घटना के बाद से ही लगातार पुलिस व्यापारी को बरामद करने के लिए प्रयास कर रही थी। घटना के दो दिन बाद व्यापारिक खुद ही अपहरण कर्ताओं के चंगुल से छूटकर लौट आया था। अपहरण कर्ताओं के चंगुल से छूटकर जब युवक आया तो उसने जो पुलिस को बताया वह वाकई हैरान कर देने वाली बात थी, युवक ने बताया कि जब उसका अपहरण हुआ था तो अपहरणकर्ताओं ने उसका अपहरण ट्रैक्टर ट्राली से किया था। बस फिर क्या था एसएसपी झांसी सुधा सिंह ने टीमों को इस मामले का खुलासा करने के लिए लगा दिया और फिर पुलिस ने इस मामले में सेना के जवान सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अपहरणकर्ताओं के कब्जे से घटना में प्रयोग ट्रैक्टर ट्राली व अवैध असलाह, कारतूस बरामद किए गए हैं।
बता दें कि सेना कर्मी ही इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड निकला। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने रविवार को इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल में तैनात सेना के जवान घनेंद्र प्रताप सिंह पर 25 लख रुपए का कर्ज हो गया था। इसी कर्ज को अदा करने के लिए उसने व्यापारी का अपहरण की घटना की प्लानिंग बनाई और फिर इस घटना को अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। इतना ही नहीं पुलिस को चकमा देने के लिए अपहरण कर्ताओं ने ट्रैक्टर ट्राली से युवक का अपहरण किया और फिर डेढ़ करोड़ की रंगदारी भी मांगी। फिलहाल पुलिस ने सेना के जवान सहित पांच आरोपियों को जेल भेज दिया है।