एक दिन का विशेष सत्र: सदन में न बोलने वाले विधायकों की तोड़ी जाएगी चुप्पी, 100 से अधिक MLA की लिस्ट तैयार

Edited By Imran,Updated: 04 Oct, 2022 11:58 AM

the silence of the mlas who do not speak in the house will be broken

महिला विधायकों के लिए एक दिन का विशेष सत्र आयोजित कर इतिहास रचने वाले यूपी विधानमंडल में एक और नई पहल होने जा रही है। ऐसे विधायक जिन्होंने 18वीं विधानसभा के बजट सत्र से लेकर मानसून सत्र तक चुप्पी साधे रखा, उनकी चुप्पी तोड़ने के लिए विधानसभा में एक...

लखनऊ: महिला विधायकों के लिए एक दिन का विशेष सत्र आयोजित कर इतिहास रचने वाले यूपी विधानमंडल में एक और नई पहल होने जा रही है। ऐसे विधायक जिन्होंने 18वीं विधानसभा के बजट सत्र से लेकर मानसून सत्र तक चुप्पी साधे रखा, उनकी चुप्पी तोड़ने के लिए विधानसभा में एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा।
PunjabKesari
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने ऐसे सभी विधायकों का ब्योरा मांगा है जो दोनों सत्रों में एक बार भी अपनी बात नहीं रख सके हैं। ऐसे विधायकों के लिए शीतकालीन सत्र में एक विशेष सत्र रखा जाएगा। विधानसभा के सूत्रों के मुताबिक सत्ता पक्ष व विपक्ष के 100 से अधिक ऐसे विधायक हैं जिन्हें सदन में या तो बोलने का अवसर नहीं मिला या उन्होंने प्रयास ही नहीं किया। महाना का कहना है कि ऐसे विधायकों को अवसर देने के लिए ही नई पहल की जा रही है।

5 दिन का चला था मानसून सत्र
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में 5 दिन का मानसून सत्र चला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की पहल से एक दिन विधानसभा सत्र का महिलाओं के लिए रखा गया था जिसमें महिला विधायक व मंत्री अपनी बात रखेंगे, लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष की महिला विधायक अपनी बात रखने में पीछे रहा गई। बता दें कि 18वीं विधानसभा में 47 महिला विधायक है। इनमें से भाजपा की 29 अपना दल एस की 3, सपा की 14 और कांग्रेस की एक विधायक है। लेकिन 19 सितंबर से 23 सितंबर तक मानसून सत्र चलने के दौरान कई ऐसे विधायक है, जिनको बोलने का मौका नहीं मिला। 
PunjabKesari
सवाल पूछने में पिंकी यादव रहीं आगे
 सवाल पूछने में असमौली से सपा विधायक पिंकी यादव सबसे आगे रही। उन्होंने 2 तारांकित और 4 अतारांकित सवाल पूछे। इसके साथ ही मछलीशहर की सपा विधायक डॉ रागनी सोनकर को भी बोलते हुए देखा गया। वहीं मलिहाबाद से भाजपा विधायक जया देवी कहती है कि जानकारी के अभाव के कारण कुछ महिलाए सवाल पूछने में पीछे रहा जाती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!