Edited By Mamta Yadav,Updated: 07 Jun, 2023 06:55 AM
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) वेस्ट में नारियल (Coconut) बेचने वाले एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है…उस वीडियो में नारियलों को ताजा रखने के लिए फल बेचने वाला नाले के पानी (Water) का छिड़काव उसके ऊपर कर रहा है…जिसका वीडियो भी सामने आया है….
Greater Noida: नारियल बेचने वाले की शर्मनाक करतूत आई सामने…नारियल के ऊपर नाली के पानी से किया छिड़काव…पास में खड़े किसी शख्स ने बनाया पूरा वीडियो…वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल…पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार…ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र का है मामला।