Edited By Mamta Yadav,Updated: 29 Dec, 2022 08:26 PM

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद के समस्त नगरीय/ग्रामीण क्षेत्र के वासियों से अपील करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार के विभिन्न स्कीमों एवं प्रक्रिया जैसे कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि , छात्रवृति योजना, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना, मोबाइल...
झांसी, Aadhaar Update: उत्तर प्रदेश के झांसी जिला प्रशासन ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाने के लिए आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कराने की एक अनूठी मुहिम शुरू की है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद के समस्त नगरीय/ग्रामीण क्षेत्र के वासियों से अपील करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार के विभिन्न स्कीमों एवं प्रक्रिया जैसे कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि , छात्रवृति योजना, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना, मोबाइल सिम लेने,एक राष्ट्र एक राशन कार्ड, पैनकार्ड, एलपीजी सब्सिडी में आधार कार्ड का सत्यापन मोबाइल नंबर पे ओटीपी भेजकर किया जाता है, जिसके लिए मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना आवश्यक है।

मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं होने पर कई योजनाओं का नहीं मिलेगा लाभ
इस संदर्भ में जन साधारण को सूचित किया जाता है कि जिस किसी व्यक्ति का मोबाइल नंबर या ई-मेलआईडी उसके आधार नंबर से लिंक नहीं है, वे सभी ये सुविधा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (केंद्र सरकार के स्वामित्व वाला बैंक) के माध्यम से अपने डाकिये द्वारा यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित आंशिक शुल्क देकर प्राप्त कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में यह सुविधा डाकिया द्वारा घर घर जाकर उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुविधा प्राप्त करने के लिए उन्हें अपने आधार नंबर एवं मोबाइल के साथ निकट के डाकघर के डाकिये से संपर्क करना है, जो यह सुविधा उनके घर पर उपलब्ध करा देगा।

आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपडेट होना क्यों जरूरी है?
इसी के साथ 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों के नए आधार कार्ड बनवाने के लिए भी इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है, जो पूर्णत: निशुल्क है (प्रथमबार)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए लगाने वाली ऑनलाइन आधार केवाईसी की सुविधा उपलब्ध हैं तथा इस योजना का लाभ पाने के लिए आधार सीडेड बैंक खाता भी पूर्ण तरह डिजिटल माध्यम से खोला जाता हैं, जिसमे सभी सरकारी योजनाओं के लाभ तुरंत पाना संभव हैं। वर्तमान में इसमें सेवा का लाभ उठाने के लिए अपने निकटतम डाक खाने अथवा अपने डाकिये से संपर्क करें।