24 घंटे में हृदय गति रुकने से 6 की मौत का रहस्य अभी बरकरार, गांव में फैली सनसनी; जांच के लिए पहुंची टीम

Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Feb, 2023 02:00 PM

the mystery of the death of 6 due to cardiac arrest in 24 hours still remains

विकास खण्ड खीरों के ग्राम सभा भीतरगांव में मंगलवार का दिन चीख पुकार से गूंजता रहा, अब यह दिन ग्रामीणों के लिए अपशगुन बताया जा रहा है। क्योंकि यहां एक साथ एक नहीं अचानक अलग-अलग जगहों पर 5 मौतों से चारों ओर कोहराम मच गया। सभी मृतकों का अंतिम संस्कार...

रायबरेली: विकास खण्ड खीरों के ग्राम सभा भीतरगांव में मंगलवार का दिन चीख पुकार से गूंजता रहा, अब यह दिन ग्रामीणों के लिए अपशगुन बताया जा रहा है। क्योंकि यहां एक साथ एक नहीं अचानक अलग-अलग जगहों पर 5 मौतों से चारों ओर कोहराम मच गया। सभी मृतकों का अंतिम संस्कार गेगासो गंगा घाट पर कराया गया।
PunjabKesari
अभी भी इन मौतों पर रहस्य का पर्दा बरकरार है, जबकि जानकारी होने पर कल देर रात डीएम एसपी व जांच टीमें गांव पहुंची है। फिर हाल कोई ग्रामीण कुछ बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन बताया जा रहा है कि सभी की हार्टअटैक से मौत हुई है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार गांव निवासी कमल त्रिपाठी पुत्र अर्जुन (50) वर्ष, छत्रपाल पुत्र नरपति (60), शोभा (62), ननकई पत्नी कन्धई व सूखा पुत्री दसऊ सोमवार रात तक सभी स्वास्थ्य थे और किसी की रात में तबियत खराब हुई तो किसी को सुबह स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। गांव में एक साथ उठी 5 अर्थियों से चारों ओर चीख पुकार मची रही। विपदा की इस घड़ी में सभी गांव निवासी रोते रहे। वहीं यह खबर जैसे ही अगल बगल के लोगों को हुई तो बड़ी संख्या में लोग सांत्वना व्यक्त करने घर पहुंच रहे हैं।
PunjabKesari
सबसे बड़ी बात यह सामने आई कि प्रशासन जांच कर ही रहा था कि आज सुबह सत्ती दीन पुत्र पंचम 74 वर्ष कि घर के बाहर झाड़ू लगाते समय अचानक मौत हो गई। परिजनों की माने तो वह ब्लड प्रेशर की दवा खा रहे थे।
PunjabKesari
वहीं गांव पहुंचे खीरो सीएचसी अधीक्षक सहित अपर सीएमओ अंशुमान सिंह ने बताया कि सरकारी दस्तावेज में कल 3 मौतों की जानकारी है, जिसमे कमल त्रिपाठी 50 वर्ष व निर्मला व एक काली खेड़ा जनपद रेफर सहित आज सत्ती दीन पुत्र पंचम की नेचुरल डेथ हुई है। कमल की मौत पर शंका जाहिर करते हुए जांच चल रही है। इन घटनाओं में सबसे बड़ी बात यह देखने को मिली कि गांव क्षेत्र का कोई भी युवक मृतकों का पीएम कराने के लिए राजी नहीं हुआ ऐसे में प्रशासन भी पूरी तरह से जांच करने में असमर्थता जाहिर कर रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!