रूपेश ने आठ घंटे में रचा प्रेमानंद जी का अद्भुत चित्र, संत भी हुए अभिभूत

Edited By Ramkesh,Updated: 28 Apr, 2025 03:42 PM

amazing view of sand art in vrindavan premanand ji was also overwhelmed

दुनियाभर में श्रीराधा जी की महिमा का बखान करने वाले प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी को अपनी कला से रिझाने के लिए भक्त लगातार नए-नए प्रयास करते हैं। हाल ही में बलिया से आए सेंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह ने संत प्रेमानंद जी की बालू से भव्य आकृति बनाकर सबका मन मोह...

वृंदावन: दुनियाभर में श्रीराधा जी की महिमा का बखान करने वाले प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी को अपनी कला से रिझाने के लिए भक्त लगातार नए-नए प्रयास करते हैं। हाल ही में बलिया से आए सेंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह ने संत प्रेमानंद जी की बालू से भव्य आकृति बनाकर सबका मन मोह लिया।

छटीकरा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण शरणम कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर रूपेश ने दो सौ किलो यमुना बालू का उपयोग कर संत प्रेमानंद जी की सुंदर आकृति तैयार की। इस कलाकृति को बनाने में उन्हें और उनकी पांच सदस्यीय टीम को आठ घंटे का समय लगा।

रूपेश सिंह ने बताया कि वे बीस सालों से सेंड आर्ट करते आ रहे हैं और यह कला उन्हें ईश्वर से उपहार स्वरूप मिली है। संत प्रेमानंद जी के प्रवचनों से प्रेरित होकर वे विशेष रूप से वृंदावन आए थे ताकि अपनी श्रद्धा को इस अद्भुत कला के माध्यम से व्यक्त कर सकें।

रूपेश पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य हस्तियों की सेंड आर्ट आकृतियां बना चुके हैं। अब वे बनारस में रहकर अपनी कला को और विस्तार दे रहे हैं। आकृति को देखकर स्वयं संत प्रेमानंद जी भी अभिभूत हो उठे और रूपेश का आभार जताया। इस कार्य ने भक्तों के बीच भी काफी उत्साह और श्रद्धा का वातावरण बना दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!