पत्नी से परेशान पति ने निगला जहरीला पदार्थ: शामली में महिला थाने के बाहर जहर खाया, पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया

Edited By Mamta Yadav,Updated: 17 Apr, 2025 10:16 PM

husband upset with his wife swallows poisonous substance admitted in hospital

उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में पत्नी से परेशान एक पति द्वारा विषैले पदार्थ का सेवन किए जाने का मामला सामने आया है। जहां उक्त व्यक्ति का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके संबंध में पीड़ित पति द्वारा महिला थाने में शिकायत की गई...

Shamli News, (पंकज मलिक): उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में पत्नी से परेशान एक पति द्वारा विषैले पदार्थ का सेवन किए जाने का मामला सामने आया है। जहां उक्त व्यक्ति का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके संबंध में पीड़ित पति द्वारा महिला थाने में शिकायत की गई थी। जहां महिला थाने में पति-पत्नी को बुलाया गया था लेकिन जब वह काउंसलिंग के बाद महिला थाने से बाहर निकला तो उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसे पुलिस और परिजनों द्वारा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए नायाब तहसीलदार और सीओ सिटी भी अस्पताल में मौजूद रहे।
PunjabKesari
बता दें कि थानाभवन क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद निवासी सियाराम का विवाह करीब 8 वर्ष पूर्व गांव महरमपुर निवासी भारती के साथ हुआ था। जिनके दो बच्चे भी है। बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। जिसकी शिकायत पति द्वारा महिला थाना शामली में की गई थी। जहां पुलिस द्वारा महिला थाने में आज पति पत्नी को बुलाया गया था। बताया गया है कि दोनों महिला थाने पहुंचे थे। जहां पुलिस द्वारा की गई काउंसलिंग के बाद पीड़ित पति ने महिला थाने से बाहर निकलते ही विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद पुलिस विभाग के हाथ पैर फूल गए और उन्होंने युवक को बदहवास हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
PunjabKesari
नायाब तहसीलदार को दिए गए बयान में पीड़ित पति ने बताया कि उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। जिसके चलते आज उसे महिला थाने में बुलाया गया था और वह अपने कस्बे से ही विषैला पदार्थ खरीदकर लाया था। जिसका सेवन उसने काउंसलिंग के बाद महिला थाने से बाहर निकलकर किया है। इस दौरान अस्पताल में नायाब तहसीलदार रविंद्र कुमार, सीओ सिटी अमरदीप मौर्य, महिला थाना प्रभारी निधि चौधरी सहित अन्य कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे। पुलिस ने पीड़ित पति को अस्पताल में भर्ती करवाते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

16/0

1.0

Delhi Capitals are 16 for 0 with 19.0 overs left

RR 16.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!