Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 26 Nov, 2023 11:11 AM

कंपोजिट विद्यालय के प्रधान शिक्षक पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जहां छात्राओं का कहना है कि प्रधान शिक्षक राजेश कुमार कमरे में बुलाकर छेड़खानी करते हैं। आरोप है कि छेड़खानी की जानकारी होने के बाद ...
उन्नाव: कंपोजिट विद्यालय के प्रधान शिक्षक पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जहां छात्राओं का कहना है कि प्रधान शिक्षक राजेश कुमार कमरे में बुलाकर छेड़खानी करते हैं। आरोप है कि छेड़खानी की जानकारी होने के बाद भी बीएसए ने कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद शिकायत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग तक पहुंच गई। आयोग की टीम शनिवार को विद्यालय पहुंची। जिसके बाद छात्राओं ने छेड़छाड़ की शिकायत की। विद्यालय में मौजूद छात्राओं ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। टीम ने यहां करीब छह घंटे रही और अभिभावकों व शिक्षकों के भी बयान लिए। आयोग की टीम के निर्देश पर आरोपित के विरुद्ध पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस बारे में प्रभारी बीएसए देवेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ समय पहले शिकायत मिली थी। इसके लिए प्रधान शिक्षक को नोटिस जारी कर जांच समिति गठित की गई थी। जांच अभी चल रही है। आरोपित ने नोटिस का जवाब भी नहीं दिया। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने सदस्य प्रीती भारद्वाज दलाल और लीगल एडवाइजर मोनिका को जांच के लिए शनिवार को उन्नाव भेजा। यहां शिक्षक व अभिभावक के साथ 45 छात्राएं बयान दर्ज कराने के लिए मौजूद थीं। छात्राओं से बयान लिए गए।
शाम को पत्रकार वार्ता में प्रीती भारद्वाज ने बताया कि छात्राओं, उनके अभिभावकों और शिक्षकों समेत 29 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपित शिक्षक और उसका परिवार फिलहाल अपने घर पर नहीं मिला है। सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि विद्यालय के रसोइया की तरफ से तहरीर मिली है। जिसपर पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।