सरकार राहुल की आवाज बंद नहीं कर सकती सरकार,अडानी मामले को लेकर जनता के बीच जाएगी कांग्रेस: बघेल

Edited By Ramkesh,Updated: 28 Mar, 2023 07:20 PM

the government cannot stop the voice of rahul

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किये जाने और अडानी मामले पर सरकार की चुप्पी को लेकर जनता के बीच जाएगी और इसके खिलाफ संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि सवाल राहुल का नहीं, बल्कि देश...

लखनऊ: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किये जाने और अडानी मामले पर सरकार की चुप्पी को लेकर जनता के बीच जाएगी और इसके खिलाफ संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि सवाल राहुल का नहीं, बल्कि देश का है। मुख्यमंत्री ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''सरकार का यह तानाशाही रवैया है। लोकसभा में अडानी के विषय पर राहुल गांधी के बयान को सदन की कार्यवाही से निकाल दिया गया। सत्ता पक्ष ने लगातार लोकसभा की कार्यवाही को बाधित किया। अब राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करा दी। सरकार राहुल की आवाज बंद नहीं कर सकती। उनकी आवाज अब आम जनता की आवाज बन चुकी है।'

 जब बंगले को गंगा जल से शुद्ध कराया तो पिछड़ो का अपमान नहीं हुआ क्या ?
' बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अडानी मामले में लोकसभा में जवाब नहीं दे पाये तो अब पिछड़ों की बात करने लगे, लेकिन मोदी को अडानी के बारे में जवाब देना चाहिये। उन्होंने कहा कि दरअसल, अडानी के मामले से ध्यान भटकाने के लिये सारी कवायद की जा रही है। बघेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा, ''समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पिछड़े वर्ग के हैं। वह जब मुख्यमंत्री पद से हटे तो उनका बंगला खाली हुआ। उनके बंगले को गंगा जल से किसने शुद्ध कराया। मैं भी पिछड़ी जाति का हूं। हमारे यहां पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर रमन सिंह मुझे छोटा आदमी कहते हैं। अभी एक उपचुनाव हुआ जहां मुझे चूहा, बिल्ली, कुत्ता जैसे शब्दों से सम्बोधित किया गया। तो पिछड़ों के बारे में भाजपा की सोच क्या है, इससे पता चलता है।'' 

अडानी का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से क्या सम्बन्ध है बताए सरकार?
बघेल ने साथ ही कहा कि मोदी उपनाम का ताल्लुक किसी जाति विशेष से नहीं है, कई बार पारसी और मुस्लिम लोग भी मोदी लिखते हैं। बघेल के मुताबिक नीरव मोदी और ललित मोदी पिछड़े वर्ग के हैं ही नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार अगर पिछड़ों की इतनी ही हितैषी है, तो उसने अभी तक जातिवार जनगणना क्यों नहीं कराई। बघेल ने कहा ,अडानी का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से क्या सम्बन्ध है? अडानी की कम्पनियों में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का जो धन लगा है और उसमें जो नुकसान हो रहा है, उसकी जांच क्यों नहीं हो रही है? हमारा सरकार से सवाल यह है कि इधर-उधर की बात न कर, ये बता कि कारवां कैसे लुटा? आखिर सेबी और प्रवर्तन निदेशालय इसकी जांच क्यों नहीं कर रहा है? अडाणी को पूछताछ के लिये कब बुलाया जाएगा?'' 

अडानी के बारे में जब बात की जाती है तो भाजपा के लोगों को तकलीफ क्यों ?
बघेल ने कहा, ''अडानी  के बारे में जब बात की जाती है तो भाजपा के लोगों को तकलीफ क्यों होती है? किसी भी सवाल का जवाब भाजपा नहीं दे रही है। हमें जवाब चाहिए कि आखिर 20 हजार करोड़ रुपये किसके थे? वे फर्जी कम्पनियां किसकी थीं? एलआईसी और एसबीआई का धन किसके आदेश से अडाणी की इन कम्पनियों में लगाया जा रहा था?'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किये जाने और अडानी  की कम्पनियों में जनता के धन के गलत तरीके से निवेश के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी और पुरजोर तरीके से लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने सवाल किया कि अभी उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय के चुनाव क्यों रुके हुए हैं, वर्ष 2021 की जनगणना और आर्थिक सर्वेक्षण क्यों नहीं कराया गया।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!