अनियंत्रित होकर कार कंटेनर से टकराई, प्रोफेसर समेत दो की दर्दनाक मौत

Edited By Ramkesh,Updated: 24 Jul, 2021 02:23 PM

the car collided with the container uncontrollably two including the professor

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कार अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकरा गई। कार में सवार सीएमपी डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर घटनास्थल...

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कार अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकरा गई। कार में सवार सीएमपी डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। आनन- फानन में घायलों को  इलाज के लिए सीएचसी कुंडा ले गई। जहां पर प्रोफेसर समेत दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक मामला प्रतापगढ़ जिले के कुंडा का बताया जा रहा है। जहां पर सीएमपी डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर होंडा सिटी कार से   अपने परिवार के सदस्यों के साथ भदोही से लखनऊ जा रहे थे इसी दौरान सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकरा गई। जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। मृतक में सीएमपी डिग्री कॉलेज प्रोफेसर अर्चिता श्रीवास्तव, 32 व उनकी चचेरी बहन अंशी श्रीवास्तव,20 वर्ष हैं। जबकि रचित 28 वर्ष अभिशांत 27 वर्ष श्रीवास्तव घायल हैं।

Related Story

Trending Topics

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!