Edited By Ramkesh,Updated: 24 Jul, 2021 02:23 PM

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कार अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकरा गई। कार में सवार सीएमपी डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर घटनास्थल...
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कार अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकरा गई। कार में सवार सीएमपी डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। आनन- फानन में घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कुंडा ले गई। जहां पर प्रोफेसर समेत दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक मामला प्रतापगढ़ जिले के कुंडा का बताया जा रहा है। जहां पर सीएमपी डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर होंडा सिटी कार से अपने परिवार के सदस्यों के साथ भदोही से लखनऊ जा रहे थे इसी दौरान सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकरा गई। जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। मृतक में सीएमपी डिग्री कॉलेज प्रोफेसर अर्चिता श्रीवास्तव, 32 व उनकी चचेरी बहन अंशी श्रीवास्तव,20 वर्ष हैं। जबकि रचित 28 वर्ष अभिशांत 27 वर्ष श्रीवास्तव घायल हैं।