जयमाला स्टेज पर दूल्हे ने की ऐसी हरकत कि पानी-पानी हो गई दूल्हन, लौटा दी बारात

Edited By Imran,Updated: 01 Dec, 2022 11:58 AM

the bridegroom kissed the bride during the varmala

जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां दूल्हे के "किस" करने पर गुस्साई दुल्हन ने जयमाला के दौरान शादी का रिश्ता तोड़ दिया और दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया।

संभल (मुजम्मिल दानिश): जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां दूल्हे के "किस" करने पर गुस्साई दुल्हन ने जयमाला के दौरान शादी का रिश्ता तोड़ दिया और दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया। इसी बीच घरातियों और बारातियों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई मामला थाने तक पहुंचा तो दोनों पक्षों के बीच विवाह बंधन को खत्म करने की सहमति बनी और दूल्हे को बेरंग बारात लोटानी पड़ी।
PunjabKesari
यह विचित्र मामला संभल जिले के बहजोई थाना इलाके के गांव का है जहां बीते 26 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद बदायूं के बिल्सी निवासी युवक की शादी बहजोई थाना इलाके के गांव की युवती से हुई थी दोनों परिवारों की सहमति के बाद बीते मंगलवार को दूल्हे और उसके परिवार के लोग बतौर बराती दुल्हन के गांव पहुंचे यहां शादी की रस्में अदा की गई। बताते हैं कि जयमाला के दौरान दूल्हे ने दुल्हन के "किस" करते हुए अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी फिर क्या था इसी बात को लेकर विवाद पैदा हो गया हालांकि गांव के संभ्रांत लोगों ने मामले को शांत कराया लेकिन दूल्हे की बार-बार अश्लील हरकत से दुल्हन तंग आ गई और वह दूल्हे से इस कदर खफा हो गई की शादी की अन्य रस्म को रोकते हुए हंगामा खड़ा कर दिया और शादी से इंकार कर दिया।
PunjabKesari
दुल्हन के शादी से इंकार की खबर से मानो कुछ देर के लिए बारातियों और घरातियों में सन्नाटा पसर गया इस दौरान दूल्हा पक्ष दुल्हन की मिन्नतें करने लगा मगर दुल्हन जिद पर अड़ गई कि वह अब यह शादी नहीं करेगी इसके बाद गांव में पंचायत बैठाई गई पंचायत में दुल्हन ने साफ इंकार कर दिया कि वह यह शादी हरगिज़ नहीं करेगी और ना ही दूल्हे के साथ जाएगी मामला बहजोई थाने में पहुंचा जहां पंचायत की सहमति के आधार पर विवाह की सारी रस्में समाप्त कर दी गई और दूल्हे को बेरंग घर लौटना पड़ा 

वहीं थाना प्रभारी पंकज लवानिया ने बताया कि उन्हें कार्रवाई के लिए किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है और दुल्हन ने भी दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया है आपको बता दें कि बीते 26 नवंबर को सामूहिक विवाह योजना के तहत दूल्हे और दुल्हन का विवाह हो चुका है लेकिन दुल्हन के गांव में विवाह की रस्में की जा रही थी और उसी दौरान यह वाकया घटा उधर दुल्हन के शादी से इनकार के बाद यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!