सपा और कांग्रेस का गठबंधन बरकरार रहेगाः अखिलेश यादव

Edited By Pooja Gill,Updated: 10 Oct, 2024 12:52 PM

the alliance of sp and congress

इटावा: समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी और विपक्ष के ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस' (इंडिया) की सहयोगी कांग्रेस का गठबंधन बरकरार रहेगा...

इटावा (अरवीन): समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी और विपक्ष के ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस' (इंडिया) की सहयोगी कांग्रेस का गठबंधन बरकरार रहेगा। दरअसल, उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। सपा द्वारा बुधवार को इनमें से छह सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बरकरार रहने को लेकर उठ रही आशंकाओं के बीच अखिलेश का यह बयान महत्वपूर्ण माना जा सकता है।

PunjabKesari
सपा और कांग्रेस का गठबंधन रहेगाः अखिलेश
अखिलेश यादव ने इटावा के सैफई में अपने पिता मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत की। इस दौरान  कांग्रेस से गठबंधन जारी रहने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “आज समय नहीं है इस पर चर्चा का। मगर जहां तक इंडिया गठबंधन का सवाल है तो मैं कहना चाहूंगा कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन रहेगा।”

यह भी पढ़ेँः मुलायम सिंह की दूसरी पुण्यतिथि आज, पूर्व सीएम को अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि, सैफई में मौजूद पूरा परिवार

PunjabKesari
जानिए हरियाणा चुनाव पर क्या बोले अखिलेश

सपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पराजय के एक दिन बाद बुधवार को उपचुनाव वाली 10 में से छह सीटों फूलपुर, मझवां, करहल, कटेहरी, मिल्कीपुर और सीसामऊ पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये। कांग्रेस उनमें से फूलपुर और मझवां सीटों पर दावेदारी कर रही थी। ऐसे में सपा और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही थीं। सपा और कांग्रेस ने ‘इंडिया' के तहत पिछला लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए सपा ने उत्तर प्रदेश में 37 और कांग्रेस ने छह सीटों पर जीत हासिल की थी। हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा, “हरियाणा चुनाव पर चर्चा अभी करना ठीक नहीं है। जब हम मिलेंगे तो चर्चा होगी।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!