Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Nov, 2022 10:19 PM

एक नाबालिग किशोरी को उसके घर से जबरन अगवाकर एक जिम में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दुष्कर्म करने का वीडियो बनाकर आरोपियों ने ब्लैकमेल करना शुरू किया तो किशोरी ने परिजन को इस घटना की जानकारी दी। वहीं पुलिस ने मंगलवार को एक...
लखीमपुर खीरी: एक नाबालिग किशोरी को उसके घर से जबरन अगवाकर एक जिम में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दुष्कर्म करने का वीडियो बनाकर आरोपियों ने ब्लैकमेल करना शुरू किया तो किशोरी ने परिजन को इस घटना की जानकारी दी। वहीं पुलिस ने मंगलवार को एक नाबालिग लड़के समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपाधीक्षक एस. एन. तिवारी ने यहां बताया कि पिछले रविवार को एक व्यक्ति ने सिंगाही थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि पड़ोसी राहुल और उसका नाबालिग दोस्त 18 नवंबर की रात उसकी 17 वर्षीय बेटी को एक जिम के अंदर ले गये और उसके साथ बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि तहरीर के अनुसार, राहुल और उसके साथी ने घटना का वीडियो बना लिया और पीड़िता को धमकी दिया कि इस बारे में किसी को कुछ बताने पर वे वीडियो वायरल कर देंगे।
तिवारी ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार और पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धारा में मामला दर्ज कर दोनों को आज गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच की जा रही है।