UP: शामली में खाकी ने लूट के आरोपी को दिया VVIP ट्रीटमेंट, बिना हथकड़ी लगाए भाजपा नेता की गाड़ी में ले गए कोर्ट, Video Viral

Edited By Mamta Yadav,Updated: 27 Jul, 2025 02:53 PM

up khaki gave vvip treatment to the accused of robbery in shamli

उत्तर प्रदेश के जनपद शामली से खाकी की जो तस्वीर सामने आई है उसमे शामली पुलिस लूट के आरोपी को बिना हथकड़ी लगाए हुए भाजपा का स्टीकर लगी गाड़ी से ले जाते हुए दिखाई दे रही है। लूट के आरोपी को पुलिस के VVIP ट्रीटमेंट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर...

Shamli News, (पंकज मलिक): उत्तर प्रदेश के जनपद शामली से खाकी की जो तस्वीर सामने आई है उसमे शामली पुलिस लूट के आरोपी को बिना हथकड़ी लगाए हुए भाजपा का स्टीकर लगी गाड़ी से ले जाते हुए दिखाई दे रही है। लूट के आरोपी को पुलिस के VVIP ट्रीटमेंट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
PunjabKesari
मामला जनपद शामली का है जहां के गांव लिसाढ़ निवासी रोमी मलिक का गांव भभीसा में अंग्रेजी शराब का ठेका है। 18 अप्रैल की रात में रोमी मलिक शराब ठेका बंद कर बाइक से अपने कमरे पर लौट रहा था तभी बुढ़ाना रोड पर धर्मपाल के फार्म हाउस के पास तीन हथियारबंद बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद उन्होंने मारपीट करते हुए 65 हजार रुपये और सोने की चेन लूट ली। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने तीन दिन बाद मुकदमा दर्ज किया। उक्त मामले में शामली की कांधला पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया था लेकिन जब पुलिस उसे कोर्ट में लेकर गई तो मामले ने अलग मोड़ ले लिया और आरोपी को VVIP ट्रीटमेंट देते हुए थाने में खड़ी एक काले रंग की कार से उसे कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया गया। जिस गाडी से आरोपी को कोर्ट ले जाया गया उस पर बागपत के भाजपा जिला उपाध्यक्ष के स्टिकर लगे थे। पुलिस द्वारा लूट के आरोपी को दिए गए वीवीआईपी ट्रीटमेंट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
PunjabKesari
बागपत भाजपा जिला उपाध्यक्ष निशांत चौधरी ने कहा कि वह किसी कार्य से कांधला थाने गए थे और दारोगा ने कहा कि उनकी गाड़ी में कोई दिक्कत है, इसलिए उन्होंने आरोपित को भाजपा नेता की कार से कोर्ट ले जाने का निर्णय लिया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।

इस पूरे मामले पर एसपी शामली रामसेवक गौतम का कहना है कि अभियुक्त का नियमानुसार मेडिकल कराया गया और कोर्ट ले जाते समय थाने की गाड़ी स्टार्ट नहीं हो पाई जिस कारण प्राइवेट गाड़ी से अभियुक्त को समय से कोर्ट में पेश किया गया जो जिला कारागार मुजफ्फरनगर में निरुद्ध है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!