'जय श्रीराम और जय बजरंगबली के नारे दंगा कराने के लाइसेंस बने', स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर दिया सनातन पर विवादित बयान

Edited By Purnima Singh,Updated: 02 Nov, 2025 05:03 PM

swami prasad maurya again made a controversial statement

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और अपनी जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर अपने विवादित बयान से सुर्खियों में आ गए हैं .....

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और अपनी जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर अपने विवादित बयान से सुर्खियों में आ गए हैं। मौर्य ने कहा है कि जय श्रीराम और जय बजरंगबली जैसे धार्मिक नारे अब दंगा कराने और नफरत फैलाने का लाइसेंस बन चुके हैं। उनके इस बयान से सियासी हलचल तेज हो गई है।   

मौर्य ने अपने बयान में कहा कि आज देश में धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले ठेकेदार समाज में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “धर्म की दुहाई देने वाले लोग आतंकवाद के रास्ते पर चल पड़े हैं। जय श्रीराम और जय बजरंगबली के नारे अब दुकानों, घरों, ईदगाहों, मस्जिदों और मदरसों पर हमले का संकेत बन गए हैं। दुर्भाग्य से मुख्यमंत्री उनका साथ देते हैं। ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाय सरकार निर्दोष मुसलमानों के घरों पर बुलडोजर चलवाती है।”

मौर्य ने आगे कहा कि यह बेहद दुखद है कि सीएम योगी खुद न्यायालय की भूमिका निभाने लगे हैं। न्यायालय को जो काम करना चाहिए, वह उन्होंने खुद अपने हाथों में ले लिया है। उन्होंने कहा, “निर्दोषों के घरों, मदरसों और मस्जिदों पर बुलडोजर चलाया जाता है, जबकि असली गुंडे, माफिया और अपराधी खुलेआम घूमते हैं।”

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!