UPTET प्रश्नपत्र लीक मामला:  निलंबित सचिव संजय उपाध्याय और राय अनूप प्रसाद से STF ने की पूछताछ

Edited By Ramkesh,Updated: 15 Dec, 2021 05:24 PM

suspended secretary sanjay upadhyay and rai anoop prasad were questioned by stf

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरफ्तार किए गए शिक्षा विभाग के निलंबित सचिव संजय उपाध्याय और प्रिंटिंग प्रेस मालिक राय अनूप प्रसाद से विशेष कार्य बल (एसटीएफ) तथा थाना सूरजपुर पुलिस ने गहनता से पूछताछ की।...

नोएडा: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरफ्तार किए गए शिक्षा विभाग के निलंबित सचिव संजय उपाध्याय और प्रिंटिंग प्रेस मालिक राय अनूप प्रसाद से विशेष कार्य बल (एसटीएफ) तथा थाना सूरजपुर पुलिस ने गहनता से पूछताछ की। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यूपीटीईटी परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र लीक होने की जानकारी होने पर परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इस मामले में 30 नवंबर को सूरजपुर कोतवाली में एसटीएफ की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया था। एसटीएफ ने अनूप प्रसाद व संजय उपाध्याय को गिरफ्तार किया था और दोनों से पूछताछ की थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में सबूत और अन्य सुराग हासिल करने के उद्देश्य से पुलिस ने अदालत में अर्जी दाखिल कर आरोपियों को मंगलवार को 11 घंटे की हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, उसी आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!