Edited By Ramkesh,Updated: 23 Aug, 2024 07:35 PM
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर की थाना बीटा-दो पुलिस ने रेलवे में एक ठेकेदार को अगवा कर उसकी हत्या करने के आरोप में पुलिस ने बेहद चौकाने वाला खुलासा किया है। ठेकेदार की हत्या दिल्ली पुलिस के सस्पेंड सिपाही ने की थी। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) साद...
नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर की थाना बीटा-दो पुलिस ने रेलवे में एक ठेकेदार को अगवा कर उसकी हत्या करने के आरोप में पुलिस ने बेहद चौकाने वाला खुलासा किया है। ठेकेदार की हत्या दिल्ली पुलिस के सस्पेंड सिपाही ने की थी। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) साद मियां खान ने बताया कि ठेकेदार के फ्लैट को कब्जा करने के लिए हत्यारा ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए का फ्लैट 8 लाख रुपए दिए थे। इसके बाद आरोपी ने पार्टी करने के नाम पर उसे बुलाया उसके बाद उसकी हत्या का दी। हत्या कर आरोपी ने शव को गड्ढा खोदकर झाड़ियां में छुपाया था।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) साद मियां खान ने बताया कि थाना बीटा-दो क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाले अंकुश (40) नौ अगस्त की रात से लापता थे। पीड़ित परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने संदिग्ध की जांच की। 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पहुंची थी आरोपी दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल के नजदीक पहुंची। फिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
खान ने बताया कि उनके परिजन ने इस मामले में थाना बीटा-दो में मुकदमा दर्ज कराया था और घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से तथा गोपनीय जानकारी के आधार पर प्रवीन नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने अंकुश की हत्या कर शव थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित एक जंगल में फेंक दिया है।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा और कार आदि भी बरामद कर ली है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी और अंकुश के बीच एक फ्लैट की खरीद को लेकर विवाद था। यह फ्लैट अंकुश का था और आरोपी उसे खरीदना चाहता था। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है।