Edited By Purnima Singh,Updated: 09 Jan, 2025 05:10 PM
भदोही में द्वादश ज्योतिर्लिंग संगम क्षेत्र की महंत और देशभर में बुलेट रानी के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मंडा 14 जनवरी से शुरू हो रहे प्रयागराज महाकुंभ के प्रचार-प्रसार के लिए एक अनूठी पहल कर रही हैं। उन्होंने 2000 किलोमीटर की बुलेट यात्रा निकाली है।
भदोही (राकेश सिंह) : भदोही में द्वादश ज्योतिर्लिंग संगम क्षेत्र की महंत और देशभर में बुलेट रानी के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मंडा 14 जनवरी से शुरू हो रहे प्रयागराज महाकुंभ के प्रचार-प्रसार के लिए एक अनूठी पहल कर रही हैं। उन्होंने 2000 किलोमीटर की बुलेट यात्रा निकाली है। जिसमें वो खुद बुलेट चलाते हुए 32 जिलों में महाकुंभ का प्रचार प्रसार करेंगी। यात्रा शुरू होते ही इसका जगह जगह स्वागत किया गया। इस यात्रा का मकसद लोगों को महाकुंभ में आने और पवित्र स्नान करने के लिए प्रेरित करना है।
महंत राजलक्ष्मी मंडा ने बताया "महाकुंभ सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है। यह मोक्ष का द्वार है। मैं चाहती हूं कि अधिक से अधिक लोग महाकुंभ में आएं और पवित्र स्नान करके पुण्य कमाएं। इसी उद्देश्य से मैंने यह यात्रा निकालने का फैसला किया है।" यह यात्रा भदोही के सुंदरवन से शुरू होकर वाराणसी, गाजीपुर, अयोध्या, लखनऊ, मथुरा, कानपुर और चित्रकूट होते हुए 20 जनवरी को प्रयागराज में समाप्त होगी। इस दौरान महंत राजलक्ष्मी मंडा 32 जिलों को कवर करेंगी। उनके साथ 35 लोगों की एक टीम भी होगी।
महंत राजलक्ष्मी मंडा ने लोगों से अपील करते हुए कहा, "आइए कुंभ में नहाइए और अपने जन्म को पावन करिए और मोक्ष पाएं।" यह उनका मुख्य नारा है, जिसे वे इस यात्रा के दौरान लोगों तक पहुंचाएंगी। महंत राजलक्ष्मी मंडा पहले भी नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए दो बार पूरे देश का बुलेट से भ्रमण कर चुकी हैं।