STF और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में आतंकी संगठन ISI से जुड़े संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार

Edited By Ajay kumar,Updated: 17 Aug, 2023 08:53 PM

suspected terrorist linked to terrorist organization isi arrested

उत्तर प्रदेश का जनपद शामली आतंकी संगठनों से ताल्लुक रखने के मामले में एक बार फिर सुर्खियों में है। शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के नोकुआ रॉड बर्फ खाने वाली गली से एसटीएफ और सदर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त अभियान के चलते एक आतंकवादी...

शामली: उत्तर प्रदेश का जनपद शामली आतंकी संगठनों से ताल्लुक रखने के मामले में एक बार फिर सुर्खियों में है। शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के नोकुआ रॉड बर्फ खाने वाली गली से एसटीएफ और सदर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त अभियान के चलते एक आतंकवादी गतिविधियों में शामिल युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी युवक अभी 12 अगस्त को ही अपने मां बाप के साथ पाकिस्तान जेल से रिहा होकर शामली लौटा था। आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन और उर्दू में लिखे हुए कुछ संदिग्ध मैसेज के साथ पेपर बरामद हुए हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पाकिस्तान के लोगों से करता था चैट
पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी के पास से जहां दो मोबाइल फोन, 5 ग्रुप व्हाट्सएप चैट  की 5 प्रतिलिपि, 5 ग्रुप में उर्दू भाषा में लिखे प्रिंटेड पर की छायाप्रति लिपि, मौके से अन्य आरोपी से  सहयोगी चीजे भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपी कलीम जहां पाकिस्तान से आतंकवाद फैलाने, माहौल बिगाड़ने और पाकिस्तान की ISI  में उनके हैंडलर से व्हाट्सएप पर बात की चैट के मैसेज के पुख्ता सबूत मिलने के बाद एसटीएफ ने उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी के पास से एसटीएफ पुलिस को आर्मी के ऑफिसर जवानों के फोटो, राफेल के फोटो, अखंड भारत का फोटो और कुछ अखबारों की कटिंग के फोटो भी बरामद हुए हैं। आरोपी के फोन में पाकिस्तान स्थित लोगों के मोबाइल नंबरों का भी व्हाट्सएप चैट भेजना पाया गया है।

सहारनपुर से फर्जी आईडी के लेते थे सिम
वहीं पुलिस उच्च अधिकारी का कहना है कि पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसका भाई तहसील युसूफ शमशीष पुत्र वामिक निवासी तेलिया वाला चौक अली पूरा सहारनपुर से फर्जी आईडी के सिम लेते हैं और उसी सिम से पाकिस्तान में व्हाट्सएप चैट पर बात करते हैं। आरोपी ने बताया कि जब मैं अपनी बुआ के यहां पर पाकिस्तान गया था तब इसी के कुछ लोगों व एल्डर से जान पहचान हो गई थी। जिनके द्वारा मुझे भारत में जियाद फैलाने असल गोला बारूद तथा पैसे देकर भारत में सौहार्द बिगाड़ने के लिए तैयार किया गया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि शरीयत कानून के तहत सिस्टम को स्थापित करने और भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने के लिए उन्हें प्रेरित करते हुए रुपए दिए गए थे। वहीं पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!