ज्ञानवापी परिसर में सर्वे हुआ शुरू,  DM बोले- माहौल बिगाड़ा तो होगा सख्‍त एक्‍शन

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 14 May, 2022 10:37 AM

survey started in gyanvapi campus dm said  if the atmosphere

वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी परिसर में ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफी सर्वे का काम शनिवार को शुरू हो गया है। कोर्ट कमिश्नर सहित सभी पक्ष मस्जिद परिसर के अंदर चले गए है। दो अफसरों...

वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी परिसर में ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफी सर्वे का काम शनिवार को शुरू हो गया है। कोर्ट कमिश्नर सहित सभी पक्ष मस्जिद परिसर के अंदर चले गए है। दो अफसरों की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से सर्वे किया जा रहा है। मौके पर पुलिस कमिश्न और डीएम मौजूद हैं। दो कमरों के ताले खोले गए हैं तो वहीं तहखाना भी खोला गया है। आज ही सर्वे पूरा होने की उम्मीद है। वाराणसी कोर्ट ने किसी भी हालत में सर्वे की कार्रवाई ना रोकने के निर्देश दिए हैं। अगर कोई बाधा उत्पन्न करता है तो सख़्त कार्रवाई के निर्देश वाराणसी डीएम के द्वारा दिए गए हैं।

बता दें कि प्रशाासन ने ज्ञानवापी मस्जिद के 500 मीटर के दायरे में सभी दुकानों को बंद करा दिया है. इलाके में आने वाले हर किसी पर पैनी नजर रखी जा रही है। काशी विश्वनाथ मंदिर से पहले क़रीब 800 मीटर की दूरी पर थाना चौक के पास सभी लोगों को रोक दिया गया है। यहां भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात है। वाराणसी कोर्ट ने किसी भी हालत में सर्वे की कार्रवाई ना रोकने के निर्देश दिए हैं। अगर कोई बाधा उत्पन्न करता है तो सख़्त कार्रवाई के निर्देश वाराणसी डीएम के द्वारा दिए गए हैं। 
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!