Suar By Election: स्वामी प्रसाद मौर्य को जनसभा के लिए आखिरी वक्त तक नहीं मिली इजाजत, बोले- 'बीजेपी सपा से डरती है"

Edited By Pooja Gill,Updated: 09 May, 2023 09:04 AM

suar by election swami prasad

उत्तर प्रदेश के रामपुर की स्वार विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार का कल आखिरी दिन था। ऐसे में सभी दलों में प्रचार को लेकर सरगर्मियां तेज थी। समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक स्वामी प्रसाद मौर्य भी मसवासी पहुंचे। जहां उन्हें एक जनसभा को...

रामपुर ( रवि शंकर): उत्तर प्रदेश के रामपुर की स्वार विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार का कल आखिरी दिन था। ऐसे में सभी दलों में प्रचार को लेकर सरगर्मियां तेज थी। समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक स्वामी प्रसाद मौर्य भी मसवासी पहुंचे। जहां उन्हें एक जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन जनसभा नहीं हो सकी। उन्हें आखिरी वक्त तक जनसभा करने की इजाजत नहीं मिली। ऐसे में स्वामी प्रसाद मौर्य ने जनता की ओर रुख कर लिया और वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए सत्ता पक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, बीजेपी सपा से डरती है, इसलिए उन्हें जनसभा की इजाजत नहीं दी।

PunjabKesari

बता दें कि, स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, आज भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी से डर चुकी है और यही कारण है कि निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत स्टार प्रचारक होने के बावजूद भी प्रशासन ने मेरी सभा के लिए अनुमति नहीं दी है। अनुमति न देना भाजपा के डर को दर्शाता है।  उन्होंने कहा कि, इस विधानसभा में पहले भी अब्दुल्ला विधायक थे, हमेशा से यह समाजवादी की सीट रही है। इस बार भी अब्दुल्ला के सम्मान में आजम खान के सम्मान में यहां के लोग सपा के प्रत्याशी अनुराधा चौहान को जिताएंगी। मौर्य ने कहा कि, भाजपा ने जिस तरीके से प्रदेश में हिंदू मुस्लिम को आपस में लड़ाने की कोशिश की है, उसकी कोशिशों पर पानी फेर देंगे।

PunjabKesari

सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना भाई बताने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि,  उन्होंने उम्मीद जताई जरूर है, लेकिन मुख्यमंत्री जी इतने संवेदन शून्य हैं के अनुराधा चौहान की अपील का उन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वहीं, चुनाव प्रचार में आने वाली अड़चनों पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, यह भाजपा का डर है, वो दहशत में है और इसी के नाते मेरे लिए आयोजित जनसभा की अनुमति नहीं दी गई। इसी दौरान उन्होंने कहा कि, जनसभा की अनुमति नहीं मिली तो क्या हुआ, इसके बावजूद हमारा संदेश पूरे क्षेत्र में जाएगा और सारे के सारे लोग मिलकर के अनुराधा चौहान को जिताएंगे और अनुराधा चौहान को विधायक बनाएंगे।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!