Edited By Pooja Gill,Updated: 30 Sep, 2023 11:26 AM

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां पर सिर्फ 50 रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में कक्षा 11 के एक छात्र की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई गई है। इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा...
Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां पर सिर्फ 50 रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में कक्षा 11 के एक छात्र की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया और छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह पूरा मामला बड़ौत के खामपुर गांव का है। जहां पर रहने वाले सोहनवीर कश्यप का बेटा रितिक(17) गांव के ही केएचआर इंटर कालेज में कक्षा 11 में पढ़ता था। उसके गांव के ही एक आकाश पर लगभग 50 रुपये उधार थे। शुक्रवार की रात लगभग साढे आठ बजे रितिक आकाश के चाचा की दुकान पर अपने 50 रुपये लेने गया था। दुकान पर आकाश भी मौजूद था। इसी बात को लेकर रितिक और आकाश के बीच झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि आकाश और उसके चाचा ने मिलकर रितिक की गला दबाकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ेंः यूपी में फिर हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अधिकारियों के तबादले, बदले गए जिलों के DM और CDO

हिरासत में लिए आरोपी
इस घटना की जानकारी देते हुए बड़ौत थाने के प्रभारी निरीक्षक (SHO) देवेश कुमार सिंह ने बताया कि छात्र की मौत के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने विकास, राजीव समेत तीन के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं। हत्या कैसे की गई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चल सकेगा। फिलहाल, आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।