Edited By Pooja Gill,Updated: 27 Jul, 2025 03:44 PM

रामपुर: यूपी में कुत्तों का आतंक थमने का नाम भी नहीं ले रहा। आए दिन आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे है। सबसे ज्यादा ये कुत्ते मासूम बच्चों और बजुर्गों को शिकार बना रहे है...
रामपुर: यूपी में कुत्तों का आतंक थमने का नाम भी नहीं ले रहा। आए दिन आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे है। सबसे ज्यादा ये कुत्ते मासूम बच्चों और बजुर्गों को शिकार बना रहे है। ताजा मामला रामपुर का है, यहां पर नाना के घर आए तीन साल के मासूम बच्चे पर घर के बाहर खेलते समय कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने मासूम का चेहरा बुरी तरह नोच दिया।
खेलते समय कुत्ते ने किया हमला
जानकारी के मुताबिक, गांव रम्पुरा निवासी जयराम आर्य की हरिद्वार निवासी बेटी संध्या और दामाद सचिन अपने तीन साल के बेटे अव्यांश के साथ उनके घर आए थे। उनका नाती अव्यांश घर के बाहर खेल रहा था। खेलते हुए बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे को पकड़कर बुरी तरह नोच दिया। बच्चा चीखता चिल्लाता रहा। जब तक परिजन पहुंचे और कुत्ते को भगाया, तब तक कुत्ते ने बच्चे को चेहरे को बुरी तरह नोच दिया।
बच्चे के चेहरे पर लगे 35 टांके
परिजनों ने कुत्ते को भगाया और बच्चे को छुडाया। तब तक वह बुरी तरह से घायल हो गया। लहूलुहान हालत में उसे सीएचसी में भर्ती किया। जहां डॉक्टरों ने एंटी-रेबीज वैक्सीन दी और गंभीर हालत में रेफर कर दिया। मुरादाबाद में बच्चे के मुह पर 35 टांके आए हैं। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिवार वालों का कहना है कि कुत्ता काफी खुंखार है और उसने कई लोगों पर हमला कर घायल किया है।