Edited By Imran,Updated: 20 Apr, 2025 05:49 PM

कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर अचानक हवा में डगमगाने लगा। जिसके बाद दिशा बदलकर पायलट ने तुंरत लैंड करा दिया। हालात सामान्य होने के बाद फिर से उड़ान भरी गई।
कानपुर: यूपी के कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर अचानक हवा में डगमगाने लगा। जिसके बाद दिशा बदलकर पायलट ने तुंरत लैंड करा दिया। हालात सामान्य होने के बाद फिर से उड़ान भरी गई।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद सीएसए ग्राउंड में बने हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना हो रहे थे। शाम करीब 4:35 बजे हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी। पायलट ने 90 डिग्री में हेलिकॉप्टर घुमाया, लेकिन वो इससे ज्यादा ज्यादा घूम गया। पायलट ने हेलिकॉप्टर को जमीन पर उतार दिया। इसके 10 मिनट बाद फिर हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी।