Edited By Imran,Updated: 17 Jun, 2023 05:40 PM

Bhushan Sharan Singh: यूपी के गोंडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के कार्यक्रम के दौरान बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि सेल्फी लेने को लेकर दो प्रधान समर्थकों में मारपीट हुई और दोनों तरफ के समर्थकों ने पथराव करते हुए जमकर...
Brij Bhushan Sharan Singh: यूपी के गोंडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के कार्यक्रम के दौरान बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि सेल्फी लेने को लेकर दो प्रधान समर्थकों में मारपीट हुई और दोनों तरफ के समर्थकों ने पथराव करते हुए जमकर मारपीट की।
वहीं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के काफिले पर भी समर्थकों ने पथराव, इस बवाल के दौरान कार्यक्रम से सकुशल बचकर बीजेपी सांसद निकले> इस मारपीट व पथराव का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है।
बीजेपी सांसद कटरा बाजार विधानसभा के बरबट में आयोजित बीजेपी अल्पसंख्यक के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि-
बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज बीजेपी से जुड़ने जा रहा है। इस समय देश के अंदर मोदी लहर चल रही है। सारी दुनिया की आर्थिक स्थिति को देश की जनता देख रही। विपक्ष हमेशा एकजुट होता है लेकिन देश की जनता हमेशा पीएम मोदी के साथ है। आज यहां किसी पर महंगाई का कोई असर नहीं दिख रहा है। पीएम मोदी का रथ कोई नहीं रोक सकता क्योंकि उनका रथ जनता चला रही है। हिन्दू मुस्लिम अमीर गरीब सब मिलकर चला रहा है। देश में किसी विपक्षी पार्टी के पास कोई फॉर्मूला नहीं है कि मुस्लिम को कहां भगा दिया जाए।