Edited By Anil Kapoor,Updated: 01 Mar, 2023 02:05 PM
#UmeshPal #Prayagaraj #Lucknow
उमेश पाल हत्याकांड(Umeshpal Murder) को लेकर प्रयागराज पुलिस(Prayagraj) की एक टीम ने माफिया अतीक अहमद के लखनऊ स्थित फ्लैट पर छापा मारा… प्रयागराज में वारदात के बाद शूटरों के इसी अपार्टमेंट में रुकने की बात सामने आई थी…. पुलिस ने इस दौरान पार्किंग में खड़ी अतीक की लग्जरी गाड़ियां कब्जे में ले लीं। लखनऊ के यूनिवर्सल अपार्टमेंट में पुलिस की रेड, पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद के फ्लैट पर प्रयागराज पुलिस ने की छापेमारी, घटना के बाद शूटर्स के इस अपार्टमेंट में रुकने की बात आई सामने, पुलिस ने लैंड क्रूसर और मर्सिडीज कार को अपने कब्जे में लिया।