Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 25 Oct, 2019 12:01 PM

योगी सरकार के प्रवक्ता और उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने उपचुनावों के नतीजे आने के बाद कहा कि भाजपा ने उपचुनाव में हारने के मिथ को तोड़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा उपचुनाव हारती थी, लेकिन इस कल्पित कथा को भाजपा ने समाप्त कर दिया है...
मेरठः योगी सरकार के प्रवक्ता और उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने उपचुनावों के नतीजे आने के बाद कहा कि भाजपा ने उपचुनाव में हारने के मिथ को तोड़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा उपचुनाव हारती थी, लेकिन इस कल्पित कथा को भाजपा ने समाप्त कर दिया है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और कहा कि उनके नेतृत्व में ही उपचुनाव में जीत हासिल हुई है।
विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर श्रीकांत शर्मा ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा का परफॉरमेन्स बहुत अच्छा रहा है। हालांकि समाजवादी पार्टी को लेकर पूछे गए सवाल को उर्जा मंत्री टाल गए। उन्होंने कांग्रेस को लेकर पूछे गए सवाल का भी कोई उत्तर नहीं दिया।
शर्मा ने कहा कि जनता भाजपा और भाजपा की नीतियों के साथ है, क्योंकि हम जनअपेक्षाओं पर खरे उतर रहे हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यूपी बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है। श्रीकांत शर्मा ने उक्त बातें मेरठ में कहीं।