mahakumb

विकास परियोजनाओं में जनशक्ति बढ़ाकर काम में तेजी लाएं: सीएम योगी

Edited By Pooja Gill,Updated: 21 Jan, 2025 08:13 AM

speed  up work by increasing manpower

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास परियोजनाओं में जनशक्ति बढ़ाकर काम में तेजी लाई जाए। सीएम योगी सोमवार को गोरखपुर के एनेक्सी भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास...

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास परियोजनाओं में जनशक्ति बढ़ाकर काम में तेजी लाई जाए। सीएम योगी सोमवार को गोरखपुर के एनेक्सी भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास परियोजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। बैठक के दौरान आदित्यनाथ ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA), नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जल निगम और गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIDA) सहित प्रमुख विभागों में परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।

'निगरानी के लिए जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी होनी चाहिए'
सीएम योगी ने कहा कि किसी भी परियोजना की गति सुस्त नहीं पड़नी चाहिए। हर परियोजना समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण हो, इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए। निर्माण कार्य को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए एक नोडल अधिकारी को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी जाए। नोडल अधिकारी हर सप्ताह की प्रगति की जानकारी जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं की निगरानी करने के लिए जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी होनी चाहिए। अधिकारी समय-समय पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें विकास कार्यों की प्रगति से अवगत कराएं तथा उनसे मिलने वाले सुझावों पर भी ध्यान दें। विगत कुछ वर्षों से गोरखपुर उद्यमियों के लिए पसंदीदा स्थल बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे उद्यमियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का समाधान करें।

'माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई का क्रम थमना नहीं चाहिए'
कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति ‘बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने' की नीति बरकरार रहनी चाहिए। माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई का क्रम थमना नहीं चाहिए। योगी ने गो तस्करों को चिह्नित करने और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की भी हिदायत दी। उन्होंने पुलिस की गश्त बढ़ाने और पीआरवी की ‘प्रतिक्रिया अवधि' को और उत्कृष्ट करने के निर्देश दिए। योगी ने यातायात प्रबंधन को और सुदृढ़ करने पर जोर देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सड़कों पर गाड़ियां न खड़ी रहें, सभी वाहन तय पार्किंग स्थल पर खड़े हों और टेम्पो को भी निर्धारित स्टैंड पर ही खड़ा किया जाए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि ऑटो या ई-रिक्शा की स्टीयरिंग नाबालिगों के हाथ में न हो। समीक्षा बैठक से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एनेक्सी भवन के प्रथम तल पर बने सभागार कक्ष का उद्घाटन किया। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!