Edited By Pooja Gill,Updated: 14 Jul, 2023 01:11 PM

Muzaffarnagar Accident: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो भीषण सड़क हादसे हो गए। इन दो दुर्घटनाओं में 2 कांवड़ियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी...
Muzaffarnagar Accident: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो भीषण सड़क हादसे हो गए। इन दो दुर्घटनाओं में 2 कांवड़ियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थलों का जायाजा लिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ेंः यूपी सरकार और स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय साझेदारी कार्यक्रम में शामिल हुए CM योगी, कहा- 'पार्टनरशिप के लिए हमारी टीम तैयार'
ऐसे हुई पहली घटना
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को बरला गांव के पास हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से कांवड़ ले जा रहे राजकुमार (35) की मौत हो गई और दीपक नामक एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर लगने से श्रद्धालुओं की मोटरसाइकिल में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि राजकुमार और दीपक अपनी मोटरसाइकिल पर गंगा नदी का जल लेकर हरिद्वार से बुलंदशहर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। कार चालक दुर्घटनास्थल से फरार हो गया।

यह भी पढ़ेंः उसरी चट्टी कांड: माफिया मुख्तार अंसारी की आज CJM कोर्ट में होगी पेशी, मनोज राय मर्डर केस में था मुकदमा दर्ज
जाने कैसे हुई दूसरी घटना
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दूसरी घटना जिले के भोपा थाना क्षेत्र में हुई। जब निरगाजनी गांव के पास दो मोटरसाइकिलों के बीच सीधी टक्कर हुई।दोनों मोटरसाइकिलों में कांवड़ी सवार थे। पुलिस ने कहा कि इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान ब्रह्मदास (45) के रूप में की गई है, जबकि बाबी, अरुण और सूरज दुर्घटना में घायल हो गए। उपनिरीक्षक सूरजपाल ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।