Edited By Pooja Gill,Updated: 14 Jul, 2023 12:19 PM

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार व स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के स्टैनफोर्ड बायर्स सेंटर फॉर बायो डिजाइन के मध्य साझेदारी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे है। जहां पर पहुंच कर सीएम...
CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार व स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के स्टैनफोर्ड बायर्स सेंटर फॉर बायो डिजाइन के मध्य साझेदारी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे है। जहां पर पहुंच कर सीएम योगी ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज स्टेनफोर्ड बायो डिजाइन की टीम उत्तर प्रदेश की दो प्रतिष्ठित संस्थाओं लखनऊ की SGPGI और गौतमबुद्ध नगर की GIMS के साथ पार्टनरशिप करने के लिए यहां आई है।

मुख्यमंत्री योगी ने इस बैठक में कहा कि इस पार्टनरशिप के लिए हमारी टीम तैयार है और हम हर सहयोग करेंगे। हमारे पास पोटेन्शियल है, बाजार मे प्रस्तुत करने के लिए जो आइडिया होने चाहिए वो मौजूद है, केवल स्किल की जरूरत है। आप यू एस से आए है, वहाँ स्टार्टअप के लिए अच्छा माहौल है। पिछले नौ वर्षो मे भारत में स्टार्ट अप का माहौल बना है, भारत ने दुनिया में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश ने भी कोविड के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया, देश में न्यूनतम मृत्यु दर प्रदेश में थी। उत्तर प्रदेश का प्रबंधन एक उदाहरण रहा है।
यह भी पढ़ेंः उसरी चट्टी कांड: माफिया मुख्तार अंसारी की आज CJM कोर्ट में होगी पेशी, मनोज राय मर्डर केस में था मुकदमा दर्ज

इसी दौरान सीएम योगी ने यह भी कहा कि कोविड के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का प्रबंधन दुनिया के सामने एक मॉडल बना। 220 करोड़ मुफ्त कोविड वैक्सीन, दुनिया मे सबसे कम मृत्य दर भारत की थी। कोविड के दौरान यू एस में हुई कुल मौतों से आधे से भी कम भारत में थी, ये भारत का प्रबंधन था। कोविड में हमने वर्चुअल आई सी यू संचालित किये, SGPGI की टीम प्रदेश मे भ्रमण करती थी। यूपी में इंसेफेलाइटिस से कभी हजारों मौत होती थी, लेकिन पिछले छ वर्ष में हम उसे शून्य स्तर पर लाने में सफल हुए है। हमारे साथ यूनिसेफ, WHO ने सहयोग किया, लेकिन वो हमारे साथ पार्टनरशिप में थे, काम हमारी टीम करती थी। आपका यहाँ पार्टनरशिप कार्यक्रम हो रहा है, इसको कोशिश करिये की इसको SGPGI मे करें।