mahakumb

इस दिन बाबा विश्वनाथ धाम में महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था, अब आसानी से कर सकेंगी दर्शन और पूजन

Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Mar, 2025 09:17 AM

special arrangements made for women at baba vishwanath dham

Varanasi News: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, 8 मार्च शनिवार को इस साल श्रीकाशी विश्वनाथ धाम प्रशासन ने महिला श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था की है। इस व्यवस्था के तहत महिलाओं को बाबा विश्वनाथ का सुगम दर्शन कराने की सुविधा प्रदान .....

Varanasi News: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, 8 मार्च शनिवार को इस साल श्रीकाशी विश्वनाथ धाम प्रशासन ने महिला श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था की है। इस व्यवस्था के तहत महिलाओं को बाबा विश्वनाथ का सुगम दर्शन कराने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

महिलाएं अब आसानी से कर सकेंगी बाबा विश्वनाथ का दर्शन और पूजन
मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने बताया कि महिला श्रद्धालुओं को इस दिन विशेष रूप से प्रवेश द्वार क्रमांक 4-बी से सुगम प्रवेश मिलेगा। इसके माध्यम से वे बाबा विश्वनाथ का दर्शन और पूजन आसानी से कर सकेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि सनातन सभ्यता महिलाओं को देवी स्वरूपा पूज्य मानती है, और इस दिन उन्हें विशेष सुविधा प्रदान करना मंदिर प्रशासन का प्रयास है। इस व्यवस्था के तहत द्वार क्रमांक 4-बी से भोर में और सायंकाल चार से पांच बजे तक काशीवासियों को सुगम दर्शन का लाभ मिलता है। इसके अलावा, शेष समय में महिलाएं चाहे तो अकेले या अपने बच्चों के साथ आकर बाबा का दर्शन और पूजन कर सकती हैं।

जनवरी-फरवरी में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं ने किया बाबा का दर्शन
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में इस साल जनवरी और फरवरी माह के दौरान 2.87 करोड़ श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन किया। इस रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या का कारण प्रयागराज महाकुंभ भी रहा। महाकुंभ के दौरान काशी की ओर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या उमड़ी, जिससे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या में बड़ा इज़ाफा हुआ। 1 जनवरी से 28 फरवरी तक (59 दिनों तक) 2,87,11,233 श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आए। महाकुंभ आरंभ होने से पहले 11 जनवरी से लेकर और महाकुंभ समाप्ति के बाद 28 फरवरी तक, 2,67,13,004 श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे।

महाशिवरात्रि पर हुआ सबसे ज्यादा दर्शन
महाशिवरात्रि पर मंदिर में दर्शनों की संख्या और भी अधिक रही। इस दिन मंदिर के पट लगातार 46.45 घंटे खुले रहे, और दर्शन निरंतर चलते रहे। इस अवधि में 18,85,862 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। इनमें से 11,69,553 श्रद्धालु तो महाशिवरात्रि के दिन सुबह से लेकर चार प्रहर की चौथी आरती तक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। वहीं, 27 फरवरी को रात तक 7,16,309 श्रद्धालु आए। इस प्रकार, बाबा विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं का आस्था का अपार सैलाब जारी है, और महिला श्रद्धालुओं के लिए इस विशेष व्यवस्था से उन्हें और अधिक सुविधा होगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!