'भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया', 3 राउंड की गिनती के बाद सपा सांसद का आरोप

Edited By Imran,Updated: 08 Feb, 2025 09:32 AM

sp mp s allegation after 3rd round of counting

यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। 3 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद से भाजपा 10,177 वोटों से आगे चल रही है। जिसे लेकर अब सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा है कि "मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना...

Milkipur by Election result: यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। 3 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद से भाजपा 10,177 वोटों से आगे चल रही है। जिसे लेकर अब सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा है कि "मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है। भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी। हमारी सारी शिकायतें चुनाव में साबित हो रही थी। भाजपा के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे। लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया। इसके बावजूद भाजपा हारेगी। सपा का उम्मीदवार जीतेगा।

अयोध्या में मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच राजकीय इंटर कॉलेज के बरामदे में मतगणना हो रही है। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है। 30 राउंड में मतगणना पूरी होगी। मतगणना के लिए 76 कर्मचारी की 19 पार्टी लगाई गई हैं।  वहीं, मतगणना से पहले भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने पहले घर में पूजा अर्जना की फिर मां कामाख्या देवी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की है । 

उपचुनाव की जरूरत क्यों पड़ी?
सपा नेता अवधेश प्रसाद के 2024 में फैजाबाद लोकसभा सीट जीतने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट खाली हो गई। इस कारण यहां उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी। अब सपा इस सीट को बनाए रखने की कोशिश कर रही है, जबकि भाजपा इसे फैजाबाद में अपनी हार का बदला लेने का मौका मान रही है। दरअसल, 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर सीट भाजपा के हाथ से निकल गई थी, और इस सीट पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!