टमाटर की सुरक्षा में बाउंसरः BJP सांसद डॉ. अशोक बाजपेई ने साधा निशाना, कहा- सस्ती लोकप्रियता के लिए निंदनीय काम कर रही सपा

Edited By Ajay kumar,Updated: 10 Jul, 2023 03:28 PM

sp doing deplorable work for cheap popularity ashok bajpai

जिले में आज एक स्कूल के नवनिर्मित कक्षों के लोकार्पण समारोह में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक बाजपेई ने बनारस में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा टमाटर के ऊपर बाउंसर रखे जाने के मामले को निंदनीय बताया। कहा कि सपा सस्ती...

हरदोईः जिले में आज एक स्कूल के नवनिर्मित कक्षों के लोकार्पण समारोह में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक बाजपेई ने बनारस में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा टमाटर के ऊपर बाउंसर रखे जाने के मामले को निंदनीय बताया। कहा कि सपा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसे काम कर रही है। वहीं विपक्षी दलों की एकता को लेकर कहा कि विपक्षी दलों में आपस में इतना विरोधाभास है कि यह कभी भी एक साथ मिलकर काम नहीं कर सकते हैं।

PunjabKesari

महंगाई केवल भारत की समस्या नहीं
महंगाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि महंगाई का बढ़ना चिंता का विषय है लेकिन जिस तरीके से पानी बरस रहा है तो तमाम सब्जियों के दाम बढ़े हैं। इसको लेकर सरकार प्रयास भी कर रही है लेकिन जिस तरह से उसको रंग देने का काम कर रहा है वह सही नहीं है। समाजवादी पार्टी के लोगों ने कल जबरदस्ती बाउंसर लगा करके एक सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का काम किया जो निंदनीय है। आज महंगाई केवल भारत की समस्या नहीं है।  सारी दुनिया में महंगाई बढ़ी हुई है। हमने सारी विपरीत परिस्थितियों में महंगाई पर अंकुश लगाने का काम किया लेकिन बहुत सारी चीजें हरी सब्जियां मौसम से भी प्रभावित होती हैं।  जैसे ही मौसम में सुधार होगा इन सबके भाव अपने आप ठीक हो जाएंगे।

PunjabKesari

विपक्षी नेताओं की एकता पर किया कटाक्ष
अखिलेश यादव के मुंबई दौरे पर विपक्षी नेताओं से मिलने और विपक्षी दलों की एकता पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बेमेल एकता का यही नतीजा होता है। जो विचारों से कभी एक नहीं हो सकते, जो एक दूसरे को वर्षों तक गाली देते रहे हों, जिनका उद्देश्य और लक्ष्य केवल कैसे भी सत्ता हासिल करना हो तो वहां पर कोई विचारों की प्रतिबद्धता नहीं है। मोदी को कैसे हटायें और गद्दी ले लें इसके लिए एक हो रहे हैं। विपक्षी एकता सिरे नहीं चढ़ने वाली यह हमेशा तार-तार होती रहेगी क्योंकि इनमें इतना वैचारिक विरोधाभास है कि एक साथ मिल करके काम कर ही नहीं सकते हैं।

PunjabKesari

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कहा- एक देश में दो कानून कैसे चलेंगे
राज्यसभा सांसद डॉ अशोक बाजपेई ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कहा कि केवल तुष्टिकरण को ले करके यह राजनीति करने का काम कर रहे हैं। केवल चंद वोट के लालच में सही बात बोलने की क्षमता ही खत्म हो गई है। एक देश में दो कानून कैसे चलेंगे। एक परिवार के दो भाइयों के लिए अलग-अलग कानून कैसे होंगे। हर भारतवासी के लिए एक कानून और यह सबसे अच्छी व्यवस्था होगी। दुनिया के जितने भी विकसित देश हैं वहां पर एक ही यूनिफॉर्म सिविल कोड है तमाम इस्लामिक कंट्री में भी यूनिफॉर्म सिविल कोड है। इसके बाद भी  लोग सस्ती राजनीति के चलते लगातार गुमराह करने का काम कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!