Edited By Imran,Updated: 26 Apr, 2025 07:03 PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में देश को झकझोर दिया है। इसके साथ ही देश में हिंदू-मुस्लिम को धार दिया है। दरअसल, मथूरा आतंकी हमले को बाद से साधु ,संत ,महंतो और धर्माचार्य ने मंदिर के आसपास के इलाके में चलाया जागरूकता अभियान चलाया है कि...
मथुरा (मदन सारस्वत): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में देश को झकझोर दिया है। इसके साथ ही देश में हिंदू-मुस्लिम को धार दिया है। दरअसल, मथूरा आतंकी हमले को बाद से साधु ,संत ,महंतो और धर्माचार्य ने मंदिर के आसपास के इलाके में चलाया जागरूकता अभियान चलाया है कि कोई भी दुकानदार अपने दुकान पर मुस्लिम मजदूर न रखे।
व्यापारी भाइयों से संपर्क करते हुए आह्वान किया कि प्रतिष्ठानों पर विधर्मीयों से किसी भी प्रकार के सेवा न लें। अभियान के दौरान दो मुस्लिम नाम छुपाकर करते मिले पोशाक और श्रृंगार का काम । जिसके बाद साधु संतों ने दुकान का नाम लिखकर रोजगार करने की चेतावनी दी। साथ ही हिंदू व्यापारियों से मुस्लिम युवकों को काम पर न रखने की अपील की ।